हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ए.के. सारस्वत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
समस्याओं पर विस्तार से चर्चा
ज्ञापन में शिक्षकों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित रहीं:
- पदोन्नति: सहायक शिक्षक एल.बी. (टी. और ई.) संवर्ग के शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर 1 अप्रैल 2024 तक पदोन्नति देने की मांग।
- सेवा पुस्तिका सत्यापन: रायपुर के स्थानीय निधि संपरीक्षक और कोष लेख से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सत्यापित कराई जाए।
- अवकाश और वेतन: चिकित्सा व अर्जित अवकाश पर रहे शिक्षकों के वेतन का शीघ्र भुगतान हो और नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जाए।
- पेंशन और पारिवारिक लाभ: सेवा के दौरान निधन व सेवा निवृत्ति के मामलों में परिवार पेंशन प्राधिकार पत्र शीघ्र जारी किया जाए।
- विशेष अर्जित अवकाश: अनुसूचित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को शासन द्वारा प्रदत्त 10 दिन का विशेष अर्जित अवकाश दर्ज किया जाए।
- अन्य मांगें:
स्कूल संचालन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने का आदेश।
शिक्षकों को गैर-शिक्षकीय कार्यों से मुक्त रखना।
जी.पी.एफ. पासबुक की दूसरी प्रति शिक्षकों को उपलब्ध कराना।
डीईओ ने दिया आश्वासन
डीईओ ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हितों से जुड़ी इन समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने दिखाई सक्रियता
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, जिला सचिव सुरेश केला, ब्लॉक सचिव संजय यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।