हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
शिक्षक आंदोलन रायपुर संभाग में मिडिल स्कूल हेडमास्टर प्रमोशन में देरी से नाराज़ शिक्षक 1 सितंबर को जेडी कार्यालय का घेराव करेंगे। जानिए पूरा आंदोलन शेड्यूल और शिक्षकों की मांगें।
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है। रायपुर संभाग के सैकड़ों एलबी संवर्ग के शिक्षक मिडिल स्कूल हेडमास्टर (प्रधान पाठक) के प्रमोशन में देरी से इतने नाराज़ हैं कि अब 1 सितंबर को संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण कार्यालय का घेराव करेंगे। संगठन ने इसे संवर्ग की अनदेखी और मानसिक शोषण करार दिया है।

शिक्षक आंदोलन
शिक्षक आंदोलन हाईकोर्ट का आदेश, फिर भी प्रमोशन ठप
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय और संभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर संभाग में पिछले 3 वर्षों से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर कोई प्रमोशन नहीं हुआ है। जबकि बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस संबंध में सभी याचिकाओं का स्पष्ट निराकरण कर दिया है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग “कभी कोर्ट तो कभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन का बहाना” देकर टालता रहा।
3 साल से लटका प्रमोशन, न्यायालय का आदेश भी नहीं बना सहारा दूसरे संभागों में प्रमोशन, यहां सिर्फ वादे
पदाधिकारियों ने बताया कि अन्य संभागों में वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत दो से तीन बार प्रमोशन हो चुका है, लेकिन रायपुर संभाग में एक भी बार नहीं। इससे यहां के शिक्षक कनिष्ठ हो चुके हैं, जो भविष्य में उनकी पदोन्नति की संभावनाओं पर भी असर डालेगा।
आंदोलन की टाइमलाइन
18 अगस्त: कमिश्नर, DPI और जेडी को ज्ञापन और अल्टीमेटम
20 अगस्त: ब्लॉक स्तरीय ज्ञापन
21 अगस्त: जिला स्तरीय ज्ञापन
1 सितंबर: संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर का घेराव
बैठक में डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, परमेश्वर निर्मलकर, नारायण चौधरी, ओमप्रकाश सोनकला, सुधीर प्रधान, देवनाथ साहू, शैलेंद्र पारीक समेत दर्जनों प्रांतीय, जिला और ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें……… गरियाबंद न्यूज झरने की गूंज के बीच चीखें घटारानी में रायपुर के पर्यटकों पर हमला अब तक 6 गिरफ्तार सीसी टीवी ने खोली पूरी कहानी ।