हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
Teachers Protest CG छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 1 सितंबर को जेडी कार्यालय घेराव का ऐलान किया है। तीन साल से पदोन्नति न मिलने से शिक्षक परेशान, जेडी के टाइम टेबल से बढ़ी नाराज़गी।
गरियाबंद शिक्षा विभाग में पदोन्नति का टाइम टेबल तो आ गया है, लेकिन लगता है इसमें सिर्फ टी संवर्ग का एडमिशन हुआ है और ई संवर्ग का फॉर्म रिजेक्ट हो गया। नतीजा यह है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अब 1 सितंबर को जेडी कार्यालय में ऐसा ज्ञान घेराव करने वाला है, जिसे देखकर किताबें भी शर्मा जाएंगी।

Teachers Protest CG
Teachers Protest CG 3 साल से फंसी पदोन्नति, अब मास्टरजी देंगे क्लास जेडी दफ्तर में
प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान और उपाध्यक्ष देवनाथ साहू का कहना है कि पिछले तीन साल से पदोन्नति न मिलने के कारण शिक्षक मानसिक और आर्थिक दोनों परीक्षाओं में फेल हो रहे हैं। जब अल्टीमेटम दिया तो जेडी साहब ने फौरन टाइम टेबल निकाल दिया लेकिन सिर्फ आधी क्लास के लिए

शिक्षक बोले पदोन्नति नहीं तो जेडी ऑफिस बनेगा धरना स्थल
30 अगस्त को हुई एसोसिएशन की आपात बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि अगर ई संवर्ग को भी टाइम टेबल में जगह नहीं मिली, तो 1 सितंबर को जेडी कार्यालय में मास्टरजी लोग ऐसा पाठ पढ़ाएँगे, जिसे विभाग हमेशा याद रखेगा ।
एसोसिएशन ने एलान किया 1 सितम्बर को होगी बड़ी हाजिरी
इस आंदोलन में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद से लेकर धमतरी तक के शिक्षक शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष गरियाबंद परमेश्वर निर्मलकर सहित तमाम पदाधिकारी शिक्षकों से अपील कर रहे हैं कि 1 सितंबर को क्लास रूम बदलकर जेडी ऑफिस पहुँचे और 12:30 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराएँ।
यानी इस बार हाजिरी रजिस्टर स्कूल में नहीं, बल्कि सीधे शिक्षा विभाग के दरवाज़े पर खुलेगा।
यह भी पढ़ें ….. फास्ट ट्रैक कोर्ट फैसला 40 साल के संत का अब जेल ही बनेगा जीवन का आख़िरी पता कोर्ट ने सुनाया प्राकृतिक मौत तक कैद का फैसला ।