शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम , गरियाबंद में खुलेगी ओपन काउंसलिंग की रणभूमि

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम गरियाबंद में शिक्षक युक्तियुक्तकरण की ओपन काउंसलिंग का ऐलान! जानिए कौन शिक्षक जाएगा किस स्कूल में, क्या है जिला समिति का प्लान और कब होगी फाइनल पोस्टिंग।

गरियाबंद अतिशेष शिक्षक अब नहीं रहेंगे ‘अतिरिक्त’, जिला शिक्षा कार्यालय ने फेंका ‘ओपन काउंसलिंग‘ का तुरुप का इक्का! गरियाबंद के शिक्षकों, संभल जाइए! जिला शिक्षा कार्यालय ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद ‘युक्तियुक्तकरण‘ के नाम पर ओपन काउंसलिंग का ऐलान कर दिया है। जी हां, वो ही युक्तियुक्तकरण जिसमें कोई शिक्षक कहेगा मुझे इस स्कूल से बचाओ! और कोई कहेगा हमें उस स्कूल में भेजो! लेकिन असली फैसला तो अब जिला स्तरीय समिति की मुहर से होगा।

शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम

शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम

शिक्षक युक्तियुक्तकरण का महासंग्राम ओपन काउंसलिंग के जरिए तय होगा भविष्य ।

28 अप्रैल 2025 को नवा रायपुर से जारी स्कूल शिक्षा विभाग की चिट्ठी के बाद गरियाबंद में शिक्षक पदस्थापन की पहेली का अब खुलेआम हल निकाला जाएगा। विकासखंडों से आए प्रस्तावों की जांच-परख कर अब बारी है फाइनल लड़ाई की और वो भी सबके सामने, यानी ओपन काउंसलिंग के जरिए।

कौन जाएगा किस स्कूल में?

इस ओपन काउंसलिंग में तय होगा कि कौन शिक्षक किस स्कूल में जाएगा वो भी पूरी पारदर्शिता के साथ। खासतौर पर उन स्कूलों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां या तो शिक्षक ही नहीं हैं या फिर ‘वन मैन आर्मी’ वाला हाल है।

किसे होना है तैयार?

समस्त जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति

समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी

समस्त प्राचार्य/प्रधान पाठक (प्रा.शा./मा.शा./हाईस्कूल/उ.मा.वि.)

इन सभी को अब अपनी-अपनी पोजिशन संभालनी है, क्योंकि यह सिर्फ पोस्टिंग नहीं –शिक्षक जीवन की दिशा तय करने वाला पल है!

और भी खबरें देखे… स्वास्थ्य विभाग शिकायत मामला संलग्नीकरण कर्मचारी कर सकते है जांच को कर सकते है प्रभावित।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!