हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के बारूका गांव में तेंदुए के आतंक ने लोगों को भयभीत कर दिया है। महज कुछ घंटों के भीतर तेंदुए ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।
सुबह के वक्त मनहरण यादव नामक ग्रामीण जब जंगल में पैरा लेने गए थे, तब तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने खुद को बचाया, लेकिन यह घटना थमी नहीं।
दिन के समय तेंदुआ गांव के भीतर घुस आया और एक तीन साल की बच्ची को घर से उठाने का प्रयास किया। परिजनों की सतर्कता और साहस से बच्ची को तेंदुए के चंगुल से बचा लिया गया। इस घटना के बाद बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश जारी है, लेकिन गांववालों में भय का माहौल है।
तेंदुए के हमलों से सुरक्षा पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तेंदुए का बार-बार दिखना अब आम हो गया है, लेकिन वन विभाग की ओर से पर्याप्त सुरक्षा कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
वन विभाग का बयान
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं और विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। साथ ही, ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगलों में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।