राजिम बस स्टैंड पर तलवार लहराकर मचाई दहशत, राहगीरों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी


गरियाबंद के राजिम बस स्टैंड में तलवारनुमा हथियार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार। आरोपी भीषम साहू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज।


राजिम, गरियाबंद।
शांत माने जाने वाले राजिम बस स्टैंड क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने तलवारनुमा हथियार को हवा में लहराते हुए राहगीरों को डराना शुरू कर दिया। कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो, लेकिन मामला हकीकत में पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी को काबू में किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भीषम साहू (उम्र 29 वर्ष), निवासी पटेवा, थाना गोबरानवापारा, जिला रायपुर बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवारनुमा हथियार जब्त कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी का मकसद लोगों में दहशत फैलाना सामने आया है।

राजिम पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूरे ऑपरेशन में थाना राजिम की टीम की विशेष भूमिका रही, जिसने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!