पीठ पर बच्चा, आंखों में आग: अबूझमाड़ में मादा भालू ने बाघ को दौड़ा लिया , देखे वायरल वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

अबूझमाड़ के जंगल में मादा भालू और बाघ के टकराव का वीडियो आया सामने

पीठ पर बच्चा, आंखों में आग: अबूझमाड़ में मादा भालू ने बाघ को दौड़ा लिया देखिए अबूझमाड़ से सामने आया रोमांचक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मादा भालू अपने बच्चे को पीठ पर लादकर बाघ से भिड़ जाती है। देखिए जंगल की रोंगटे खड़े कर देने वाली यह मुठभेड़।


गरियाबंद / नारायणपुर, अबूझमाड़ के घने जंगलों से एक ऐसा रोमांचक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मादा भालू अपने छोटे से बच्चे को पीठ पर लादकर बाघ के सामने सीना तानकर खड़ी हो जाती है। सोशल मीडिया पर इस मुठभेड़ को ‘जंगल की मां की बहादुरी’ बताया जा रहा है।

पीठ पर बच्चा आंखों में आग, अबूझमाड़ के जंगल का रोमांचक वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ झाड़ियों के पीछे से शिकार की ताक में है, लेकिन जैसे ही मादा भालू को खतरे का अहसास होता है, वह एक पल भी गंवाए बिना आक्रामक मुद्रा में आ जाती है। अपने बच्चे को पीठ पर सुरक्षित रखते हुए मादा भालू इतनी उग्र हो जाती है कि बाघ को भागने में ही अपनी भलाई नजर आती है। बाघ उल्टे पांव जंगल के और गहरे हिस्सों में भागता नजर आता है।

पीठ पर बच्चा, आंखों में आग

पीठ पर बच्चा, आंखों में आग

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अबूझमाड़ के किसी जंगल मार्ग का है, जहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में न कोई इंसान नजर आता है, न कोई हस्तक्षेप—बस जंगल, जानवर और उनकी कुदरती जंग।

वीडियो केदार कश्यप ने भी किया शेयर

इस वीडियो को राज्य के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मां सिर्फ इंसानों में नहीं, जानवरों में भी उतनी ही बहादुर होती है।”

नेटिज़न्स इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसे जंगल की रियल ‘मदर इंडिया’ बता रहे हैं। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे दुर्लभ पल वन्यजीवन संरक्षण की गंभीरता को उजागर करते हैं।

जंगल की मां का जुनून, बाघ भी भागा

वन विभाग की ओर से अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो अबूझमाड़ इलाके का ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल, बना जंगल की बहादुरी का प्रतीक

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और यह कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो चुका है। यह नजारा न केवल रोमांचक है बल्कि यह बताता है कि मातृत्व की ताकत किसी भी शिकारी से बड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें ……राजिम में म्यूल खातों से 4.16 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार हाई-प्रोफाइल गिरोह बेनकाब!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!