हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
नक्सली एनकाउंटर आधिकारिक पुष्टि सर्च ऑपरेशन में तीन ईनामी माओवादी ढेर, कुल इनाम 14 लाख हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी पढ़िए पूरी खबर पैरी टाईम्स पर।
गरियाबंद सुरक्षा बलों और नक्सली तत्वों के बीच हुई तेज मुठभेड़ ने सुबह शाम की शांति को झकझोर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज कांकेर में हुए सर्च ऑपरेशन में कुल तीन ईनामी माओवादी ढेर पाए गए इनकी कुल इनामी रकम लगभग 14 लाख बताई जा रही है। घटनास्थल से हथियार व अन्य नक्सल सामग्री भी जब्त की गई है सर्च-ऑपरेशन अब भी जारी है।

नक्सली एनकाउंटर जाने क्या हुआ पूरा घटनाक्रम
सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलने पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने कोतवाली क्षेत्र के तियारपानी के जंगलों में सघन सर्च अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान एक धारदार मुठभेड़ हुई मौके पर दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद किए गए। पुलिस प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिकारीयों ने प्राथमिक पहचान और इनाम राशि की पुष्टि की है। घटनास्थल से 01 एसएलआर, 01 .303 राइफल, 01 12-बोर और अन्य नक्सली सामग्रियाँ मिलीं सबूतों ने ऑपरेशन की सफलता की कहानी बयान की।
नाम, इनाम और संगठन पर असर
प्राथमिक पहचान के अनुसार मारे गए आरोपी
श्रवण मडकम (उर्फ विश्वनाथ/बुधराम पुनेम) इनाम 8 लाख रुपए
राजेश (उर्फ राकेश हेमला) इनाम 5 लाख रुपए ।
बसंती कुंजाम (उर्फ हिडमें) इमान 1 लाख रुपए।
अभी भी वक्त मुख्यधारा में लौटे….. नक्सली
पुलिस ने इसे समन्वय एरिया कमेटियों पर बड़ा झटका करार दिया है और कहा है कि यह स्थानीय जनजीवन की सुरक्षा के लिये निर्णायक कदम है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने भी सैनिकों की प्रशंसा करते हुए माओवादीों से मुख्यधारा अपनाने का आग्रह दोहराया।
इलाके में तनाव और आगे की कार्रवाई
सुरक्षा बलों ने इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी है सर्च-ऑपरेशन और पक्की प्रतिक्रियात्मक कवायद जारी है। स्थानीय निवासी सावधानी बरतने को कहा गया है और प्रशासन ने भी आवश्यक सतर्कता का संदेश भेजा है।

मुठभेड़ के बाद आए वरिष्ठ अधिकारीयों के बयान
आईजी सुन्दरराज पी. ने स्पष्ट किया कि माओवादी अब अंत की ओर हैं और उन्हें मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।डीआईजी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और विश्वास की दिशा में अहम है। कांकेर एसपी आई.के. एलिसेला ने कहा कि मुठभेड़ सुरक्षा बलों की संयुक्त रणनीति की बड़ी सफलता है। बीएसएफ डीआईजी विपुल मोहन बाला ने कहा कि संयुक्त ताकत से हर चुनौती का सामना संभव है। एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि इलाके से नक्सलियों का नेटवर्क पूरी तरह तोड़ा जाएगा और आम लोगों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें….. निशुल्क वितरण शिविर आज गरियाबंद में होने वाला है ऐसा आयोजन, जिसकी गूंज सालों तक सुनाई देगी ।
