हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद तौरंगा में मौत बनकर आई कार तौरंगा में एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दंपती को बाइक समेत उड़ा दिया। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, 108 सेवा नदारद, ड्राइवर फरार। बाइक पर सवार थे बुजुर्ग पति-पत्नी, मैनपुर की ओर जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि सामने से दौड़ती एक कार उनकी किस्मत को रौंदने आ रही है!
गरियाबंद जिले के तौरंगा गांव से शनिवार सुबह एक सनसनीखेज हादसे की खबर सामने आई है। देवभोग से मैनपुर की ओर जा रहे एक बुजुर्ग दंपती की बाइक को तेज रफ्तार कार ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार सीधी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई।

तौरंगा में मौत बनकर आई कार
तौरंगा में मौत बनकर आई कार 108 सेवा नदारद, इंसानियत फिर शर्मसार
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मदद की कोशिश की, लेकिन 108 एंबुलेंस को कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। घायल बुजुर्ग की हालत बिगड़ती देख आखिरकार एक प्राइवेट वाहन से उन्हें मैनपुर अस्पताल भेजा गया। बाइक चालक के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

फरार कार चालक बना रहस्य, पुलिस खाली हाथ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार मैनपुर की ओर से आ रही थी और बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कार और चालक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
तौरंगा जैसे गांव में लगातार बढ़ रहे हादसों ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। लोग अब स्पीड ब्रेकर, CCTV और पुलिस निगरानी की मांग कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की चुप्पी और एंबुलेंस सेवा की विफलता इस हादसे को और भी भयावह बना देती है।
यह भी देखे ….. अबूझमाड़ में 12 करोड़ के 27 नक्सली ढ़ेर जवानों का दिवाली जैसा हुआ स्वागत