हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
दीपक बैज के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब गरियाबंद पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का नकपारा में हुआ जोरदार स्वागत। मैनपुर में जन न्याय पदयात्रा में होंगे शामिल, गरियाबंद सर्किट हाउस में प्रेस से करेंगे सीधा संवाद।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजनीति में गर्मी बढ़ चुकी है, और इस बार कांग्रेस ने मैनपुर की धरती से अपना सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के गरियाबंद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ऐसा स्वागत किया कि नाकापारा की सड़कों पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया।

दीपक बैज के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
दीपक बैज के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब जन यात्रा में शामिल होने मैनपुर जा रहे
दीपक बैज इस समय ‘जन न्याय पदयात्रा’ को लेकर मैनपुर की ओर रवाना हैं। लेकिन उसके बाद उनका गरियाबंद सर्किट हाउस में रुकना भी होगा । यहां वे पत्रकारों से सीधे संवाद करेंगे और छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीति, स्थानीय मुद्दे, आदिवासी हित, और भाजपा की नीतियों पर खुलकर अपनी बात रखेंगे।
यात्रा के दौरान सीधे ग्रामीणों से होंगे रूबरू
सूत्रों के अनुसार, दीपक बैज पदयात्रा के दौरान ग्रामीणों से सीधे संपर्क कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मैनपुर की पदयात्रा कांग्रेस के लिए एक सियासी लिटमस टेस्ट भी मानी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस दौरान जबरदस्त जोश देखने को मिला। गरियाबंद, नकपारा और आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग दीपक बैज के स्वागत के लिए पहुंचे थे।
मैनपाट शिविर को लेकर दिया बड़ा बयान बोले राजकीय पिकनिक पर भाजपा
इस बीच मैनपाट में भाजपा सरकार के चिंतन-मंथन शिविर पर भी दीपक बैज ने करारा तंज कसा। उन्होंने कार्यक्रम को राजकीय पिकनिक बताते हुए कहा कि अगर डेढ़ साल में ज़मीनी स्तर पर कुछ किया होता, तो आज सेवा, सुशासन और संगठन पर विचार-मंथन की नौटंकी की जरूरत ही नहीं पड़ती। बैज ने खाद संकट से लेकर स्कूलों की जर्जर व्यवस्था तक पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने पूछा कि जब किसान लाइन में खड़ा है, शिक्षक स्कूल से नदारद हैं और बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं, तब सत्ता पक्ष मालिश और मीटिंग में मस्त क्यों है?
अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष क्या बड़ा बयान देते हैं और क्या नया सियासी तीर छोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें …..नया कानून नई सोच मैनपुर के स्कूली बच्चों में पुलिस ने जगाई चेतना की लौ ।