गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की साजिश नाकाम! सुरक्षाबलों ने वक्त रहते उड़ाया मौत का कुकर बम ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

सर्चिंग में बरामद हुए IED, बर्तन, वायर और सोलर प्लेट – CRPF और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई

गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की साजिश नाकाम दो कुकर बम बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की। सोलर प्लेट, वायर समेत नक्सल सामग्री जब्त।

गरियाबंद, माओवादियों की खूनी साजिश एक बार फिर सुरक्षा बलों की सतर्कता के सामने नाकाम हो गई। जिला बल गरियाबंद और 65वीं बटालियन सीआरपीएफ की F कंपनी की संयुक्त टीम ने मैनपुर थाना क्षेत्र के गौरमुंड जंगल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 5 किलो वजनी दो IED बरामद किए। मंसूबा साफ था – सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को उड़ाने का। लेकिन इससे पहले कि कोई हादसा होता, बम निष्क्रिय कर दिए गए।

गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की साजिश नाकाम

गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की साजिश नाकाम

गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की साजिश नाकाम,जंगल में मौत बिछाने की तैयारी थी

दिनांक 18 मई को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम जंगलों की ओर रवाना हुई थी। खुफिया सूचना थी कि गौरमुंड के भीतर नक्सली सक्रिय हैं। सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को शक हुआ और जब BDS टीम ने इलाके की बारीकी से जांच की तो सामने आया खतरनाक मंजर – दो कुकर बम, जिनमें से हर एक का वजन करीब 5 किलो था।

ग्रामीणों और मवेशियों को भी था खतरा

जंगल के भीतर आईईडी लगाए गए थे, जो सिर्फ जवानों ही नहीं, पास के गांव के मासूम ग्रामीणों और उनके मवेशियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकते थे। लेकिन सुरक्षाबलों की सूझबूझ और समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

माओवादियों की कुटिया भी खुली – बरामद हुई नक्सल सामग्री

सर्चिंग के दौरान टीम को वहां से सोलर प्लेट, वायर, बर्तन और अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद हुई। इससे यह साफ है कि नक्सली यहां लंबे समय से कैंप किए हुए थे और बड़ी वारदात की तैयारी में थे।


जोश भी है, होश भी है – यही है गरियाबंद की फोर्स की पहचान!

यह ऑपरेशन न सिर्फ सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि अब नक्सलियों के मंसूबे ज्यादा दिन तक परदे में नहीं रह सकते। CRPF और जिला बल की टीम हर मोर्चे पर चौकस है, और वक्त रहते दुश्मन को जवाब देना बखूबी जानती है।

यह भी पढ़ें…. राजिम में म्यूल खातों से 4.16 करोड़ के फ्रॉड ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का खुलासा

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!