गरियाबंद में जंगली सूअर का खौफनाक हमला: महुआ बिनते वक्त बुजुर्ग और महिला को बनाया निशाना, महिला की मौत ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी



गरियाबंद जिले के जंगलों में जंगली सूअर के हमले से दहशत का माहौल। महुआ बीनते वक्त बुजुर्ग और महिला पर हमला, इलाज के दौरान महिला की मौत। जानिए पूरी घटना।



गरियाबंद जिले के लिटीपारा और कारीडोंगरी गांव के बीच जंगलों में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब जंगली सूअर के हमले में महज कुछ घंटों के अंतराल में दो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। हमले में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है, जबकि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।


महुआ बीनते वक्त सूअर ने किया बुजुर्ग पर हमला
60 वर्षीय भगतराम, निवासी लिटीपारा, रोज की तरह मंगलवार सुबह महुआ बीनने जंगल गए थे। तभी अचानक एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया। भगतराम किसी तरह जान बचाकर जंगल से भागे।


दूसरी जगह भी हमला: इसी जंगली सूअर ने महिला को बनाया निशाना
कारीडोंगरी के जंगल में महुआ बीन रही महिला होम बाई नेताम पर भी इसी जंगली सूअर ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।


जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत
परिजन दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए। रायपुर रेफर करने की तैयारी चल ही रही थी कि अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हो गई। बुजुर्ग की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।


जंगल में बढ़ती हिंसक घटनाएं, ग्रामीणों में डर
ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सूअर का व्यवहार बेहद आक्रामक था। इलाके में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

राजस्व पखवाड़ा



कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!