हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद में एक बार फिर से मादा तेंदुआ की मौजूदगी ने इलाके में हलचल मचा दी है। वॉटर फिल्टर प्लांट के पास स्थित पहाड़ पर 20 दिनों के बाद तेंदुआ फिर से नजर आई। इससे पहले 21 अक्टूबर को आखिरी बार इसी स्थान पर मादा तेंदुआ देखी गई थी।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह मादा तेंदुआ कई दिनों तक मजरकट्टा, पैरी कॉलोनी, स्टेडियम, जिला अस्पताल और वॉटर फिल्टर प्लांट के आसपास घूमती देखी गई थी। इस घटना ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मादा तेंदुआ गर्भवती है और इसी वजह से वह बार-बार सुरक्षित स्थान की तलाश में पहाड़ी क्षेत्र की ओर जा रही है।
वन विभाग ने क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।