गरियाबंद में दंतैल हाथी की हलचल से हड़कंप, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट , देखे वीडियो ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद | महासमुंद के जंगलों में एक दंतैल हाथी की हलचल ने गरियाबंद जिले के ग्रामीणों में खौफ पैदा कर दिया है। वन विभाग के अनुसार, यह हाथी महासमुंद के सोरिद गौरखेड़ा जंगल में देखा गया है और अब यह फिंगेश्वर के मंदबाय और गुंडरदेही इलाके की ओर बढ़ सकता है। हाथी के संभावित हमले को लेकर वन विभाग ने गरियाबंद के 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी किया है।

ग्रामीणों में दहशत, बीते साल की तबाही अभी भी याद

पिछले साल इसी तरह के दंतैल हाथी ने गरियाबंद और महासमुंद जिले में भारी तबाही मचाई थी। कई घर तोड़ दिए गए थे, फसलें रौंद दी गई थीं और मवेशियों की भी जान चली गई थी। इस बार भी लोग डर में जी रहे हैं और वन विभाग की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं।

वन विभाग ने दिए सुरक्षा निर्देश

वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने, रात के समय घरों के बाहर न रुकने और हाथी दिखने पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अलर्ट जारी करना ही काफी नहीं, प्रशासन को रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

हमारी रातों की नींद उड़ गई है” – ग्रामीणों की चिंता

गुंडरदेही के एक ग्रामीण ने बताया, “रात में हर आहट पर लगता है कि हाथी गांव में आ गया। पिछले साल हमने जो नुकसान देखा, वह फिर न हो, यही दुआ कर रहे हैं।”

क्या इस बार कोई बड़ा नुकसान होगा

?

अब सवाल यह है कि क्या वन विभाग इस बार हाथी को आबादी में घुसने से रोक पाएगा? या फिर ग्रामीणों को एक और बार तबाही झेलनी पड़ेगी?

‘Pairi Times 24×7’ इस खबर पर नजर बनाए हुए है। ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें!

http://*”देवभोग में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानदारी जारी, अवैध क्लीनिक बना मौत का अड्डा!”*https://pairitimes24.in/shopkeeping-of-doctors-in-devbhog-continues-illegal-clinic/


कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!