गरियाबंद-उड़ीसा बॉर्डर पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 10 लाख से अधिक कीमती सागौन लकड़ियां और फर्नीचर जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार 4 फरार ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद-उड़ीसा बॉर्डर गरियाबंद–उड़ीसा सीमा पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई। 10 लाख कीमती सागौन लकड़ी और फर्नीचर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, चार फरार जानिए पूरी खबर पैरी टाईम्स पर।

गरियाबंद उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरुण जैन और उनकी टीम ने उड़ीसा सीमा पर सागौन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वन विभाग ने कल देर रात नवरंगपुर जिले के सोनपुर गांव में दबिश देकर करीब 10 घन मीटर सागौन की लकड़ी, चीरा, और पलंग जब्त किया। बरामद माल की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

गरियाबंद-उड़ीसा बॉर्डर

गरियाबंद-उड़ीसा बॉर्डर

गरियाबंद-उड़ीसा बॉर्डर कैसे पकड़े गए लकड़ी तस्कर?

डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पूरी रात घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़–उड़ीसा सीमा पर बने बोराई चेक नाका में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन पकड़ा गया, जिसमें भारी मात्रा में सागौन भरी हुई थी। वहीं सोनपुर गांव में छापेमारी कर लकड़ी और फर्नीचर जब्त किया गया।

गिरफ्तारी और फरार आरोपी

वन विभाग ने 6 आरोपियों के घर में कार्यवाही की । इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है।

40 सदस्यीय टीम और पुलिस की मदद

इस ऑपरेशन में वन विभाग की 40 सदस्यीय टीम और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हिस्सा लिया। टीम ने गांव में रातभर घेराबंदी कर दबिश देकर लाखों कीमती सागौन की चिरान और सेमी फर्निश्ड लकड़ी जब्त किए।

लगातार हो रही थी शिकायत

सीमावर्ती जंगलों में अवैध कटाई और तस्करी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। कई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।


कार्रवाई में लाखों कीमती सागौन लकड़ियां जब्त की गई हैं। आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

वरुण जैन, डीएफओ, उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व

यह भी पढ़ें …. इलाज या मौत का सौदा ? गरियाबंद में झोलाछाप डॉक्टरों की करतूत पर पुलिस ने कसा शिकंजा इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!