हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद हादसा उफनते नाले के इस मार्ग पर नदी से आ रहे तेज बहाव में युवक बाइक समेत बह गया वीडियो वायरल होते ही सनसनी। युवक की लापरवाही पड़ गई जान पर भारी पढ़ें पूरी खबर पैरी टाईम्स पर ।
गरियाबंद बरसात के मौसम में नदियों का उफान कई बार जिंदगी और मौत के बीच की खाई दिखा देता है। ऐसा ही रोमांचक और डरा देने वाला नजारा आज छुरा-पिपराही मार्ग पर सामने आया, जब दो लोग अपनी बाइक के साथ पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान एक युवक तेज बहाव का शिकार हो गया। इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

गरियाबंद हादसा उफनते पुल में दिखा मौत से सामना
गांव वालों के अनुसार, दो युवक ने जैसे ही बाइक के साथ उफनते धारा को पार करने की कोशिश की इस दौरान वे दूसरे किनारे तक पहुंचने ही वाले थे कि इस दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में एक युवक जो बाइक पकड़ा हुआ था उसका बैलेंस बिगड़ गया और तेज बहाव उसे अपने साथ खींच ले गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में बाइक और युवक दोनों पानी की लहरों में समा जाते हैं। साथ में आया व्यक्ति बाल बाल बचा और खड़े खड़े युवक को बहते देखने लगा इस दौरान राहगीरों ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन तेज धारा के सामने कोई भी मदद नहीं कर पाया।
घटना के बाद मचा हड़कंप
यह हादसा छुरा-पिपराही के बीच हुआ बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। फिलहाल युवक की तलाश की गई काफी मशक्कत के बाद युवक को सही सलामत बचा लिया गया है मगर बाइक का भी कोई अता-पता नहीं चल सका है
आखिर किसकी जिम्मेदारी?
ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका बरसात में हमेशा खतरनाक बन जाता है। मगर न तो यहां पुल बनाया गया और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से हर साल इस तरह के हादसे सामने आते हैं।
यह भी पढ़ें …… गरियाबंद जिला पंचायत मामला जब गैरहाजिरी भी बन जाए फायदेमंद पंचायत में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की लापरवाही ने बना दिया यह संभव ।
