हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद। नगरीय निकाय चुनाव में बगावत कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ना कई नेताओं को भारी पड़ गया। भाजपा के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी कड़ा कदम उठाते हुए बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

कांग्रेस के जिला नेतृत्व ने इन नेताओं को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर करने की कार्रवाई की है। पार्टी का मानना है कि बागियों की वजह से चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है।
कौन-कौन हुए निष्कासित:
नगर पालिका गरियाबंद: ऋतिक सिन्हा, ज्योति साहनी, सुनील सोनी
नगर पंचायत देवभोग: भविष्य प्रधान
नगर पंचायत फ़िंगेश्वर: सरस्वती माण्डले, दीपक साहू, हेमनारायण महिलांगे
नगर पंचायत राजिम: राघोबा महानिक
नगर पंचायत कोपरा: गोरेलाल सिंहा, भानुप्रताप साहू, डोमेश्वर यादव, योगेश्वरी साहू, लोकेश साहू, उत्तम साहू
कांग्रेस के इस कदम से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि यह कार्रवाई अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए की गई है। अब देखना होगा कि इन निष्कासित नेताओं की राजनीतिक राह किस दिशा में जाती है।