हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद कार हादसा बिलाईगढ़-भटगांव से भूतेश्वर नाथ दर्शन को निकले श्रद्धालुओं की कार फिंगेश्वर नाले में पलटी। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत। आस्था की यात्रा बना जीवन का अंतिम पड़ाव पढ़िए पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर ।
गरियाबंद रात के करीब 2 बजे, जब पूरा शहर गहरी नींद में था, तब बिलाईगढ़-भटगांव से पांच श्रद्धालुओं का एक दल भूतेश्वर नाथ के दर्शन को निकला था। उन्हें क्या पता था कि इस यात्रा की मंज़िल मंदिर नहीं, श्मशान हो जाएगी। फिंगेश्वर के पास नाले में इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, और यह आध्यात्मिक यात्रा एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई।

गरियाबंद कार हादसा
गरियाबंद कार हादसा मौके पर ही दो लोगों की मौत
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज दास (38) और लोकेश साहू (35) के रूप में हुई है। दोनों अपने परिवार और गांव में श्रद्धा और सादगी के लिए जाने जाते थे। कार में अन्य तीन लोग भी सवार थे, जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूतेश्वर दर्शन की आस्था में काल का साया
श्रावण मास चल रहा है और ऐसे में बाबा भूतेश्वर नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन यह दुर्भाग्य ही था कि श्रद्धा की इस रात ने दो परिवारों से उनके चिराग छीन लिए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह नाला पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह रह चुका है, लेकिन कोई स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला।
पुलिस जांच में जुटी, हादसे की वजह बारिश या लापरवाही?
फिंगेश्वर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका है कि भारी बारिश के कारण नाले में जलस्तर बढ़ा हुआ था और रात का समय होने से दृश्यता कम थी। हालांकि, पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें…… बच्चों के उत्सव में राजनीति ममता सिंह का हंगामा देख कार्यक्रम से हटे मंत्री श्याम बिहारी देखे पूरा वायरल वीडियो।