गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार सीएमएचओ की बहन के नाम पर डॉक्टरों की पेशी शुरू ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार गरियाबंद CMHO की बहन सृष्टि यदु पर अस्पताल में तानाशाही के आरोपों के बीच डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में पहुंच कर बयान दिया, अब देखना है कि कार्रवाई होगी या रिश्तेदारी जीतेगी या 48 घंटे का अल्टीमेटम ?

गरियाबंद जिला अस्पताल में बीते कुछ दिनों से जो स्क्रिप्ट चल रही है, वो अब एक हाई-ड्रामा एपिसोड में बदल गई है। स्टार कास्ट CMHO गार्गी यदु की बहन सृष्टि यदु, पर अब सीन थोड़ा बदल गया है। इस बार डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को सीधे कलेक्ट्रेट बुलाया गया, जहां कोई ओटी नहीं, अदालत है जांच कमेटी है और बयान है। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया अल्टीमेटम कल खत्म हो जाएगा परसों से आपात चिकित्सा को छोड़कर सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे ।

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार

गरियाबंद कलेक्ट्रेट में लगा स्वास्थ्य दरबार डॉक्टर बोले तंबाकू नहीं, अस्पताल को कंट्रोल कर रही है ‘मैडम’

पूरे मामले की गंभीरता इसी से समझ सकते हैं कि आज छुट्टी के दिन कई डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बारी-बारी से बयान दिए कि कैसे सृष्टि यदु अस्पताल में तम्बाकू नियंत्रण की जगह डॉक्टर नियंत्रण कार्यक्रम चला रही हैं। कोई अगर उनके ‘आदेश’ न माने, तो सीधा ट्रांसफर, सस्पेंड या सैलरी काटने की धमकी मिलती है बहन का रुतबा ऐसा कि CMHO का पद भी छोटा लगने लगे!

प्रशासन ने शुरू की जांच, बयान देने पहुंचे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी

अब प्रशासन कह रहा है कि जांच चल रही है, बयान लिए जा रहे हैं। सवाल ये है कि क्या बयान लेने भर से ‘सिस्टम’ सुधर जाएगा, या फिर डॉक्टरों का 48 घंटे का ‘अल्टीमेटम’ प्रशासन की नींद उड़ाने को काफी होगा?

अब निगाहें गरियाबंद कलेक्टर भगवान दास उईके पर

वैसे, गरियाबंद कलेक्टर भगवान दास उईके काफी कम समय में ही अपनी त्वरित कार्रवाइयों के लिए मशहूर हों गए हैं कई बार तो शिकायत आने से पहले ही एक्शन का आदेश निकल जाता है। लेकिन अब जब मामला सीएमएचओ की बहन का है, तो देखना दिलचस्प होगा कि ये मामला ‘एक्शन’ में बदलेगा या स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल में ?

तो अगली कड़ी में देखें


क्या डॉक्टरों की चेतावनी बनेगी प्रशासन की नींद की गोली,
या ‘भाई-भतीजावाद’ के इस महागाथा में अगला शिकार बनेगा गरियाबंद का सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम?

यह भी देखे …..सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर सीएमएचओ, प्रताड़ना से त्रस्त डाक्टरों और स्टाफ ने दिया अल्टीमेटम

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!