विश्व हिंदू परिषद का हेल्थ मिशन चमत्कारिक इलाज या चमत्कारिक प्लान फिंगेश्वर में चंगाई सभाओं का खेल, पुलिस प्रशासन तक पहुंचा मामला ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

विश्व हिंदू परिषद का हेल्थ मिशन फिंगेश्वर में चमत्कारिक इलाज के नाम पर धर्मांतरण का खेल । वीएचपी-बजरंग दल ने तीन गांवों में चंगाई सभाओं का घेराव कर पुलिस को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा ।

गरियाबंद/ फिंगेश्वर बीमारियों का इलाज अब अस्पताल में नहीं, बल्कि गांव गांव घूमती चमत्कारिक चंगाई सभाओं में हो रहा है । ऐसा आयोजक बताते हैं। और अगर बीमारी ठीक नहीं हुई तो? आयोजक कहते हैं भाई, ईसाई धर्म अपनाओ प्रभु यीशु कर देंगे इलाज ।
अब इसे इलाज कहें, धर्मांतरण का स्क्रिप्ट कहें या Netflix की कोई नई सीरीज़ फैसला आपका ।

विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद ने खोला राज्यपाल के ग्रह ग्राम में मोर्चा

फिंगेश्वर विकासखंड के दर्जन भर से अधिक गांवों में यह इलाज सम्मेलन धड़ल्ले से चल रहे हैं। ताज़ा मामला बिजली, लफेंदी और बेलटुकरी गांव का है, जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम ने पुलिस के साथ जाकर इन सभाओं की पोल खोली। बिजली ग्राम को राज्यपाल रमन डेका ने गोद लिया है जिनका धर्मांतरण हो रहा है इनमें ज्यादातर गरीब, पिछड़े वर्ग के लोग और कुछ सरकारी कर्मचारी भी दिखे। आयोजकों ने खुद माना कि ये सभा किसी परमिट से नहीं, हमारी मर्जी से चल रही है।

इलाज का पैकेज और बोनस ऑफर

स्थानीय लोगों के अनुसार, सभा में गंभीर से गंभीर बीमारी का फ्री ट्रीटमेंट होता है। शुरुआत में बस इलाज का वादा फिर धीरे-धीरे कहा जाता है । राम- कृष्ण ने क्या किया? महादेव में ताकत नहीं, यीशु अपनाओ, चमत्कार देखो । बोनस में मिलती है धर्म बदलने की गाइडलाइन बिलकुल Buy 1 Get 1 Free ऑफर जैसा।

पहले भी हो चुका हादसा

तीन महीने पहले ग्राम सुरसाबांधा में इसी तरह की चमत्कारिक चिकित्सा के दौरान एक युवती की मौत हो चुकी है। आरोप है कि आयोजक महिला भी धर्मांतरण के काम में सक्रिय थी।

वीएचपी की चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयोजक मोहित साहू ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर चंगाई सभाएं बंद करने की मांग की। साथ ही ईसाई मिशनरी को चेतावनी ।पैसे और जादुई शक्तियों का हवाला देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की तो आंदोलन होगा।

जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने कहा कि जिले के सभी ऐसे आयोजनों की शिकायत कलेक्टर को दी जाएगी

यह भी पढ़ें….. विराट कोहली कॉल जब गरियाबंद के गांव में VIP कॉल सेंटर खुल गया कोहली, एबी डिविलियर्स और पाटीदार लाइन पर ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!