हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
NH 130C पर लूट का हाईवोल्टेज ड्रामा गरियाबंद में ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले तीनों आरोपी कुछ घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़े। जानिए कैसे पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में सुलझाई लूट की यह सनसनीखेज वारदात।
गरियाबंद जिले के एनएच 130C पर बुधवार की रात एक ट्रक ड्राइवर के साथ हुई लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस हाईवे थ्रिलर में पुलिस की स्पीड, बॉलीवुड की किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं थी। महज कुछ घंटों में मैनपुर पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को धर दबोचा और लूट की गुत्थी सुलझा दी।

NH 130C पर लूट का हाईवोल्टेज ड्रामा
NH 130C पर लूट का हाईवोल्टेज ड्रामा जाने कैसे हुई वारदात?
29 मई की शाम, प्रार्थी शिवशक्ति पोल फैक्ट्री, खुरसुनी से 80 नग सीमेंट पोल लेकर टाटा ट्रक (CG 07 CW 8396) से मैनपुर की ओर निकला था। जैसे ही ट्रक सिकासार तिराहा के पास पहुंचा, पीछे से एक काली सुपर स्प्लेंडर बाइक (CG 23 F 2944) में सवार तीन युवक ट्रक को ओवरटेक कर सामने अड़ गए।

फिर जो हुआ, वो किसी डकैती सीन से कम नहीं था—दो युवक ट्रक के दोनों दरवाजों से चढ़कर चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए चेहरे और सिर पर मारपीट करने लगे। सीमेंट पोल की बिल्टी फाड़ दी और पैंट की जेब में रखे 3900 रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस की एक्शन मूवी स्टाइल एंट्री:
घटना की सूचना मिलते ही मैनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पतासाजी और पूछताछ के बाद पुलिस ने पहले दो आरोपियों को धर दबोचा—
- खिलेश ध्रुव (21 वर्ष),
- हिमांशु मसीह (18 वर्ष) —दोनों धवलपुर निवासी।
उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से ₹900 नगद और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया।
इसके बाद तीसरे आरोपी मनोज दुबे (20 वर्ष) की भी गिरफ्तारी कर ली गई। सभी आरोपी अब न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस टीम की खास भूमिका:
इस तेज़ कार्रवाई में सउनि पवन सिन्हा, प्रआर. प्रहलाद थानापति, आरक्षक कोमल धृतलहरे, मोतीलाल भुआर्य, यादराम पटेल, प्रवीण वर्मा, शिवकंवर, राजकुमार सिदार और नरेश निषाद का विशेष योगदान रहा।
यह भी देखे ….. युक्तियुक्तकरण नहीं यह अन्याय है छत्तीसगढ़ में शिक्षक बने विद्रोही