दारू-ड्राइव का बढ़ता ट्रेंड घटारानी में टूटा गरियाबंद पुलिस ने किया 1 लाख 20 हजार के चालानों से ब्रेकडाउन ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

दारू-ड्राइव का बढ़ता ट्रेंड गरियाबंद के घटारानी वॉटरफॉल में शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 बाइकर्स पर कुल 1 लाख 20 हजार का चालान। जानिए कैसे फिंगेश्वर पुलिस ने हुड़दंगियों को सबक सिखाया।

गरियाबंद, वॉटरफॉल देखने गए थे, पर वाट लगवा आए! घटारानी वॉटरफॉल के शांत जलप्रपात में कुछ सवारियां इस कदर ‘तर’ थीं कि उन्हें पुलिस को ‘सूखा’ करना पड़ा। फिंगेश्वर पुलिस ने उन बाइकर्स पर एक साथ 1 लाख 20 हजार रुपये का बौछारनुमा जुर्माना ठोक दिया, जो बूटल में भरोसा लेकर ब्रेक छोड़ चुके थे।

दारू-ड्राइव का बढ़ता ट्रेंड सोमवार को घटारानी परिसर में नजारा कुछ यूं था

एक ओर परिवार सेल्फी में मुस्कान ढूंढ रहे थे, दूसरी ओर कुछ ‘राइडर्स’ अपने गियर के साथ बियर में गहरे डूबे थे। तभी ASI चिंताराम देशमुख की टीम ने दबिश दी, और हेलमेट की जगह नशे में झूमते 12 बाइकर्स को पकड़ लिया।

पुलिस ने क्या किया?

हर एक नशेड़ी बाइक चालक पर 10 हजार रुपये का चालान – कुल मिलाकर ₹1,20,000 की चालानी वर्षा। जी हां, अब शराब के साथ सफर करना थोड़ा महंगा हो गया है।

चिंता राम देशमुख, एएसआई, फिंगेश्वर थाना
शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है। 12 बाइकें जब्त की गई हैं, अभियान आगे भी चलेगा।

जनता बोली अब तो मजा आएगा

स्थानीयों ने ताली बजाते हुए कहा अब कोई पीकर पिकनिक बनाने नहीं आएगा, पिकनिक में पिटाई का डर रहेगा। वहीं कुछ पुराने ‘राइडर्स’ ने GPS में नया लोकेशन डाल दिया – जहां पुलिस न पहुंचे, वही जन्नत!

शराब पीकर आने वाले हो जाए सावधान

घटारानी अब सिर्फ जलप्रपात नहीं, जुर्माना पतन भी बन गया है। यदि आप अगली बार वहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बाइक के साथ ब्रेक और ब्रेन दोनों ज़रूर ले जाएं, वरना पुलिस आपके बजट को आउटिंग से आउट कर सकती है।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!