रवि कुमार / दुर्ग
दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों की चोरी करने वाला एक शातिर चोर आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल 14 टू-व्हीलर चोरी किए थे। पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए इन सभी चोरी के वाहनों को बरामद कर लिया है।
चोरी की बाइक चलाते पकड़ाया आरोपी ने पूछताछ में खोले 13 अन्य चोरी के राज ।
नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने जानकारी दी कि आरोपी को 15 नवंबर को धमधा नाके के पास रूटीन चेकिंग के दौरान रोका गया था। वह उस समय एक चोरी की बाइक चला रहा था, जिसे देखते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं में लिप्त था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाकी चोरी की 13 अन्य बाइकों को भी बरामद कर लिया।
पुलिस की इस सफलता से वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और शहरवासियों को राहत मिलेगी। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।