तीन पंचायतों पर 12 साल से प्रेम फाइल चली नहीं, जनता चल पड़ी, तबादला आदेश पहुंचने से पहले हुआ लीक कलेक्टर का पारा हुआ हाई,देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

तीन पंचायतों पर 12 साल से प्रेम गरियाबंद में पंचायत सचिव प्रेम ध्रुव के तबादले का आदेश जारी होने से पहले ही खबर लीक, तीन पंचायतों के ग्रामीण कलेक्टर दरबार पहुंच गए।

गरियाबंद कहते हैं कि सच्चे जनसेवक के लिए जनता खुद दीवार बन जाती है, लेकिन यहां मामला कुछ और ही निकला। मैनपुर जनपद के सुपरस्टार सचिव प्रेम ध्रुव का तबादला होने से पहले ही तीन पंचायतों कुल्हाड़ीघाट, अमाड़ और तौरेंगा के ग्रामीण जुलूस बनाकर कलेक्टर दरबार में जा पहुंचे। साफ चेतावनी दे डाली अगर सचिव हटाया गया, तो गांव की सड़कें हमारी होंगी ।

तीन पंचायतों पर 12 साल से प्रेम

तीन पंचायतों पर 12 साल से प्रेम

तीन पंचायतों पर 12 साल से प्रेम प्रभाव तीन पंचायतों के प्रभार पर फिर भी मोह नहीं छूट रहा

प्रेम ध्रुव कोई मामूली सचिव नहीं हैं, जनाब! सालों से तीन पंचायतों की कमान अकेले संभाल रहे हैं। राजनीतिक पकड़ ऐसी कि जिला पंचायत की नब्ज़ पहचानते हैं। और पकड़ इतनी मजबूत कि अपने साथ-साथ दूसरों की पोस्टिंग भी प्रभावित कर दें।

तबादला आदेश पहुंचने के पहले ही हुआ लीक प्रेम के प्रेम में पहुंची जनता

कलेक्टर ने जब जनदर्शन में जनता का प्रेम पत्र देखा तो चौंक गए। गुस्से में बोले नौकरी करने आए हो या मजा लेने? घर बैठकर मस्ती छा गई है! चलो अब दूसरे ब्लॉक भेजा जाएगा, वहीं ठंडक मिलेगी! इसके बाद सीधा आदेश पकड़ाया गया CEO को, अब काम करो, सिर्फ प्रेम मत दिखाओ।

एक पंचायत में 12 तो दूसरी दोनों में लगभग 10-10 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके

कुल्हाड़ीघांट में सचिव प्रेम ध्रुव 12 साल से विराजमान हैं। बाकी दोनों पंचायतों में भी दो-दो पंचवर्षीय सेवा कर चुके हैं। यानी अब तो गांव वाले भी इन्हें परधानजी समझने लगे हैं। सबसे मजेदार बात तो ये रही कि तबादले का आदेश अभी जारी भी नहीं हुआ था, और तीनों पंचायतों के लोग बीहड़ों से निकलकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गए। अफसर हैरान इतनी जल्दी खबर कैसे लीक हो गई? कोई बोला साहब, ये तो पूरी राजनीतिक स्क्रिप्ट लग रही है । बस प्रेस कॉन्फ्रेंस बाकी है!

अब देखना दिलचस्प होगा कि सचिव ध्रुव का प्रेम जनता पर भारी पड़ता है या कलेक्टर की नाराज़गी व्यवस्था पर जीतती है। तबादला रुकेगा या रुकेगी बस जनता की सांसें

यह भी पढ़ें ……… गरियाबंद उपजेल मामला जब मां बोली मेरे बच्चों को देखने वाला कोई नहीं निरीक्षण समिति ने बढ़ाया इंसानियत का हाथ ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!