हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
माइंस विवाद 18 दिन से चल रहे धरने में उबाल कांकेर में कच्चे माइंस विवाद ने लिया उग्र मोड़! 18 दिन से धरना दे रहे संघ सदस्य ने तहसील कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की। पढ़ें पूरी खबर ।
गरियाबंद कांकेर में कच्चे माइंस विवाद को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में मंगलवार को सनसनीखेज मोड़ आ गया, जब भानुप्रतापपुर परिवहन संघ का एक सदस्य खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश करने पहुंच गया।

माइंस विवाद 18 दिन से चल रहे धरने में उबाल
माइंस विवाद 18 दिन से चल रहे धरने में उबाल तहसील के सामने आग लगाने दौड़ा व्यक्ति
यह खौफनाक घटना तहसील कार्यालय के सामने हुई, जहां संघ के कार्यकर्ता बीते 18 दिनों से लगातार धरना दे रहे हैं। अचानक एक सदस्य अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर सामने आया और खुद पर उड़ेलकर आग लगाने ही वाला था कि बाकी सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यदि कुछ सेकंड की देरी होती, तो एक बड़ा हादसा टल नहीं पाता। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विवाद की जड़ क्या है?
संघ का आरोप है कि स्थानीय परिवहन वाहनों की अनदेखी कर बाहरी गाड़ियों को कच्चे माइंस के रूट पर भेजा जा रहा है, जिससे सैकड़ों स्थानीय ट्रक चालकों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है।
प्रशासन से कोई ठोस आश्वासन न मिलने के चलते आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है।
आज की घटना के बाद भानुप्रतापपुर-कांकेर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया, जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ।
घटनाक्रम के मुख्य बिंदु
पेट्रोल लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा प्रदर्शनकारी
खुद पर उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश
संघ के सदस्यों ने समय रहते बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रशासन पर भेदभावपूर्ण माइंस रूट आवंटन का आरोप
यह भी पढ़ें ….PMAY-G योजना में बड़ा अपडेट छूट गया था सरकारी घर पाने का मौका,अब फिर से खुला दरवाज़ा कई नाम फिर से जुड़ेंगे, जानिए कैसे ?