हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद के स्कूल में मिला रहस्यमयी पुतला कोपरा स्कूल में हरेली के अगले दिन बच्चों को नींबू-मिर्च, मिट्टी का पुतला, मरा चमगादड़ और डरावने चित्र मिले। बच्चे दहशत में स्कूल छोड़कर भागे। पढ़ें पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर ।
गरियाबंद जिला अंतर्गत कोपरा गांव का सरकारी स्कूल अचानक किसी हॉरर फिल्म का सीन बन गया। हरेली पर्व के अगले दिन जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो गेट के बाहर मिट्टी का पुतला, उसके पास नींबू-मिर्च, लाल चूड़ी, और स्कूल की दीवारों पर अजीबो-गरीब डरावने चित्र दिखाई दिए।

गरियाबंद के स्कूल में मिला रहस्यमयी पुतला
गरियाबंद के स्कूल में मिला रहस्यमयी पुतला जाने क्या है पूरा मामला? बच्चों में डर का माहौल, घर लौटे सहमे छात्र
सरकारी बालक पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला के दर्जनों बच्चे जैसे ही स्कूल परिसर में दाखिल हुए, उन्होंने ये सब देखा और घबरा गए। कुछ बच्चों ने स्कूल में अंदर जाने से इनकार कर दिया। कई रोते हुए घर लौट गए।
फर्श पर दिखे रहस्यमयी पैरों के निशान
स्कूल के अंदर फर्श पर इंसानी पाँव जैसे निशान भी मिले, जैसे किसी ने मिट्टी में पैर रखकर इधर-उधर चला हो। ये सब देखकर शिक्षक भी हैरान रह गए और मामले की जानकारी शिक्षा विभाग तक पहुंचाई गई।
जादू-टोने का संदेह या सिर्फ अंधविश्वास?
स्थानीय ग्रामीण इसे जादू-टोने या टोना-टोटका से जोड़ रहे हैं। हरेली जैसे पर्व पर अक्सर टोटके किए जाते हैं, लेकिन स्कूल जैसे स्थान को निशाना बनाना गंभीर चिंता का विषय है।
प्रशासन सख्त, जांच के आदेश
इस घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने प्राथमिक जांच के आदेश दे दिए हैं। विद्यालय की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पंचायत और थाना प्रभारी को सतर्क किया गया है।
यह भी पढ़ें……. गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर जंगल से मंदिर तक दहशत का सफर बारिश, जंगल में रातभर गूंजती रही हाथियों की चिंघाड़!