हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
बीजापुर ऑपरेशन, करेगुट्टा पहाड़ियों पर अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन, हिडमा की मौजूदगी की सूचना, 3 नक्सली ढेर,
बीजापुर ऑपरेशन – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लाल आतंक के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। करेगुट्टा की पहाड़ियों पर पिछले 48 घंटे से जारी मुठभेड़ में नक्सली कमांडर हिडमा, बटालियन हेड देवा समेत बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है। इस ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की संयुक्त फोर्स अंजाम दे रही है।
सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है। ड्रोन और हेलिकॉप्टर से इलाके की निगरानी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक 3 नक्सली मारे जा चुके हैं और कई घायल हैं। इस ऑपरेशन को नक्सल मोर्चे पर निर्णायक लड़ाई माना जा रहा है।

बीजापुर ऑपरेशन
आईईडी से बिछा है मौत का जाल, ग्रामीणों को पहले ही दी गई थी चेतावनी
कुछ दिन पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर ग्रामीणों को पहाड़ियों में न जाने की चेतावनी दी थी। उन्होंने दावा किया था कि इस क्षेत्र में सैकड़ों सीरियल आईईडी लगाए गए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने विशेष रणनीति के साथ ऑपरेशन शुरू किया।
हिडमा की घेराबंदी? नक्सलियों के पास राशन की भारी कमी
माना जा रहा है कि नक्सली कमांडर हिडमा इस ऑपरेशन के केंद्र में हो सकता है। सुरक्षा बलों के पास पर्याप्त राशन और बैकअप मौजूद है, जबकि नक्सलियों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। राशन और मदद की कमी के चलते उनके हौसले पस्त होने लगे हैं ।
क्या यह मुठभेड़ साबित होगी लाल आतंक का अंत?
सूत्रों की मानें तो यह ऑपरेशन नक्सली गतिविधियों के अंत की दिशा में निर्णायक क़दम हो सकता है। 100 से कही ज्यादा नक्सलियों के एक जगह जमा होने की खबर के बीच, यह मुठभेड़ हिडमा के नेटवर्क की कमर तोड़ सकती है।
और भी खबरें देखे…..पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि