हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
घटारानी रोड हादसा दो नाबालिग की दर्दनाक मौत गरियाबंद के घटारानी-जतमाई मार्ग पर तीन दोस्तों की बाइक पेड़ से टकराई। दो नाबालिग की मौके पर मौत, एक बालिग गंभीर रूप से घायल। जानिए पूरी घटना।
गरियाबंद,घटारानी-जतमाई जैसे पवित्र पर्यटन मार्ग पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो नाबालिग लड़कों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटारानी रोड हादसा दो नाबालिग की दर्दनाक मौत
घटारानी रोड हादसा दो नाबालिग की दर्दनाक मौत,नासमझी ने छीन ली दो जिंदगी
मरने वालों में लफेंदी निवासी 17 वर्षीय मिथलेश साहू और बेमचा निवासी 16 वर्षीय नितेश साहू शामिल हैं। वहीं, डोमेश साहू (उम्र 19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
बिना हेलमेट, तीन सवार और रफ्तार बनी जानलेवा कॉम्बिनेशन
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से पिकनिक से लौट रहे थे। सभी ने हेलमेट नहीं पहना था और रफ्तार काफी तेज थी। घटारानी मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो नाबालिग लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांवों में पसरा मातम, पुलिस ने शुरू की जांच
फिंगेश्वर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद लफेंदी और बेमचा गांवों में शोक की लहर है, वहीं रायपुर के अस्पताल में घायल डोमेश की हालत गंभीर बनी हुई है
यह भी देखे …..सोना-चांदी चमकाने के नाम पर 60 हजार की ठगी गरियाबंद में दिनदहाड़े चला ‘जादुई डिब्बा’ गेम ।