।
।
हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद। “खाना मांगना जानलेवा हो सकता है,” यह बात आमझर गांव के डायमंड सोरी (28) ने बुरी तरह महसूस की, जब उनकी पत्नी ने उन्हें खाना मांगने पर डंडे से सिर पर वार कर घायल कर दिया। घरेलू झगड़ों का यह अनोखा मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
गुस्साई पत्नी ने खोया अपना आपा
घटना उस समय हुई, जब डायमंड मजदूरी से लौटकर चूल्हे के पास आग ताप रहे थे और उनकी पत्नी राजकुमारी (21) खाना बना रही थी। जैसे ही डायमंड ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, गुस्साई पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ी कि राजकुमारी ने लकड़ी का डंडा उठाकर पति के सिर पर दे मारा।
खाना या क्रोध का पकवान?
पति-पत्नी के रिश्ते में अनबन कोई नई बात नहीं, लेकिन खाना मांगने पर ऐसी प्रतिक्रिया? यह घटना सवाल खड़े करती है कि घरेलू झगड़े अब किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं।
“घर के चूल्हे से जेल की हवा तक”
डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 296, 351(2) और 109 बी.एन.एस के तहत केस दर्ज किया। पूछताछ में राजकुमारी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह गुस्से में अपना आपा खो बैठी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पति को खाना न देने से शुरू हुई बहस अब जेल तक पहुंच गई है। क्या यह घटना सिर्फ गुस्से का नतीजा थी, या पति-पत्नी के रिश्ते में पहले से चल रही खटास? यह एक बड़ा सवाल है