हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आम जनता की समस्याओं को समय पर हल करने के लिए जिला प्रशासन में बड़ा बदलाव किया है। अब हर सोमवार को समय-सीमा की बैठक और जनदर्शन होगा। पहले मंगलवार को होने वाली इन बैठकों में अक्सर अधिकारियों की लापरवाही देखी जाती थी।
अधिकारी अब पूरे सप्ताह रहेंगे फोकस्ड:
सोमवार को बैठक तय करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अधिकारी मुख्यालय में एक अतिरिक्त दिन रुकेंगे। पहले ज्यादातर अधिकारी गुरुवार से ही घर लौट जाते थे, जिससे कई विभागों के काम अधूरे रह जाते थे। अब जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।
जनता ने किया फैसले का स्वागत:
दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोगों ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उनका कहना है कि अब शिकायतों के समाधान में समय लगेगा। जनता के अनुसार, “कलेक्टर ने सही मायने में प्रशासन को जनता के करीब लाने का काम किया है।”
आमजन ने कलेक्टर के इस निर्णय को “समय की जरूरत” बताया है, जबकि अधिकारियों के बीच इसे लेकर खामोशी छाई है। अधिकारियों के लिए हालांकि यह बदलाव उनकी कार्यशैली में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है, लेकिन आमजन इसे बेहतर प्रशासन का संकेत मान रहे हैं।