बैंक में धोखाधड़ी भला आदमी बनकर आया लुटेरा, और महिला को 11 हजार की चपत लगाकर हुआ गायब ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

बैंक में धोखाधड़ी बैंक में एक महिला से नोट सीधा करने के बहाने 11 हजार की धोखाधड़ी, आरोपी अख्तर अली को गिरफ्तार किया गया। जानिए पूरा मामला पैरी टाइम्स 24×7 पर विस्तार से ।

गरियाबंद अगर कोई अनजान व्यक्ति बैंक में मुस्कुराते हुए बोल भैया, नोट तो उल्टा है, सीधा कर दूं? तो समझ लीजिए आपकी जेब नहीं, खाता हल्का होने वाला है। ऐसा ही एक मजेदार पर महंगा सबक धमतरी की आशाबाई सिन्हा को मिला, जब उन्होंने 40 हजार रुपये जमा करने बैंक ऑफ इंडिया, सिहावा चौक शाखा का रुख किया।लेकिन ATM की लाइन में लगे-लगे कोई नोट-पंडित आया और बोला मैडम जी, नोट उल्टा है, सीधा कर देता हूं। आशाबाई ने सोचा, भला आदमी है, लेकिन वो ‘भला’ निकला खतरनाक कलाकार झटपट 11 हजार रुपये जेब में रखकर हो गया फरार।

बैंक में धोखाधड़ी

बैंक में धोखाधड़ी

बैंक में धोखाधड़ी पकड़ में आया नोट बाबा निकला पुराने कारनामों का मास्ट

पुलिस ने जब जांच की तो मामला निकला पुराना खिलाड़ी का। आरोपी अख्तर अली (उम्र 51), दुर्ग के केलाबाड़ी वार्ड से निकला। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसने अपने दोनों हाथ जोड़कर कबूल कर लिया हां साहब, मैंने ही सीधा किया था…नोट भी और जनता की सोच भी! इतना ही नहीं, उसने 9 जून 2025 को ग्राम भखारा में एक वृद्ध से भी 20 हजार 5 सौ की ठगी कर दी थी। पूछने पर बोला साहब, सब घूमने-फिरने और खाने में उड़ गया एकदम सस्ता रोमांच ।

पुलिस ने क्या बरामद किया?


ठगी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुछ नगद राशि
आरोपी की पुरानी चिट्ठी-पत्री

थाना उतई में धारा 380 के तहत केस

थाना कुम्हारी में भी धारा 380 में दर्ज केस

एसपी का सावधानी सन्देश सीधा दिखे, तो उल्टा समझिए!

धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने आमजन से अपील की है कि बैंक में किसी भी अनजान व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। लेन-देन करते समय ओवर फ्रेंडली लोग दरअसल ओवर क्रिमिनल भी हो सकते हैं। कोई भी संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को खबर करें।

बैंक में लेनदेन करने के समय बरते सावधानी

नोट सीधा कराना हो या सलाह लेना — बैंक में हर बात खुद से करना सीखिए। वरना अगली हेडलाइन में आप होंगे और खबर बनेगी सीधा करने के बहाने 25 हजार गायब ।

यह भी पढ़ें…. राजिम से खौफनाक मामला स्कूल बैग में चाकू लेकर पहुंचा 11 साल का छात्र, टीचर और बच्चों को मारने की धमकी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!