संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
वर्षों से चल रहे संघर्ष का अंत 02 दिसंबर को प्रशासनिक अमले ने निजी संपत्ति से अवैध कब्जा हटाया भू-माफियाओं को लगा सबसे बड़ा झटका। पढ़ें पूरी खबर ।
गरियाबंद आज दिनांक 02 दिसंबर 2025 को प्रशासन ने अवैध कब्जेदारियों के खिलाफ अपने सख्त इरादों को एक बार फिर स्पष्ट कर दिया। यह कार्रवाई न्याय और कानूनी अधिकार को स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी मिसाल है, जिसमें वर्षों से निजी संपत्ति पर जमे अतिक्रमण को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया।

एसडीएम और तहसीलदार की अगुवाई में ऑपरेशन कब्जामुक्त
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 06 में की गई। जहां अब्दुल वाहिद मेमन की निजी जमीन पर कुछ तत्वों द्वारा लंबे समय से अवैध कब्जा जमाया गया था। भूमि मालिक की शिकायत और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, प्रशासन ने इस नाजायज कब्जे को हटाने का फैसला किया।
कब्जा हटाने की यह कड़ी कार्रवाई एसडीएम (Sub-Divisional Magistrate), तहसीलदार छुरा और थाना प्रभारी छुरा की मुख्य उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने मौके पर सख्त निगरानी रखते हुए, सुनिश्चित किया कि भूमि को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराकर उसके वास्तविक मालिक को सौंपा जाए।
जनप्रतिनिधियों ने किया सहयोग
इस दौरान, प्रशासनिक अमले के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी निषाद, थान सिंह निषाद, पार्षद संतानु देवांगन, और देव सिंह नेताम ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की और सहयोग प्रदान किया।
भू-माफियाओं को कड़ा संदेश
प्रशासन की इस निर्णायक और त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि निजी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सफलतापूर्वक अतिक्रमण हटाने के बाद, संबंधित जमीन का कब्जा भूमि मालिक अब्दुल वाहिद मेमन को सौंप दिया गया, जिससे उन्हें वर्षों बाद बड़ी राहत मिली है।