हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
ऑनलाइन चाकू माफियाओं गरियाबंद पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए 300 नग चाकू बरामद किए। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और जनता से अपराध रोकने में सहयोग की अपील।
गरियाबंद ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को शायद यह अंदाज़ा नहीं था कि उनकी डिलीवरी बॉय सेवाएं अब अपराधियों की सप्लाई लाइन भी बन रही हैं। मगर शुक्र है कि गरियाबंद पुलिस चौकस थी। सिर्फ एक क्लिक में मिलने वाले पेन चाकू, बटन चाकू और पॉकेट चाकू का बड़ा जखीरा पुलिस ने बरामद कर दिया कुल 300 नग

ऑनलाइन चाकू माफिया
ऑनलाइन चाकू माफिया पर गरियाबंद पुलिस का स्मार्ट ऑपरेशन
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने अलग अलग थानों में अभियान चलाया और उन युवाओं पर नकेल कसी, जो सोशल मीडिया पर धारदार हथियारों के साथ हीरोइज़्म दिखा रहे थे। पुलिस ने सिर्फ चाकू बरामद नहीं किए, बल्कि पूर्व अपराधियों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर साफ संदेश दे दिया कि गरियाबंद अब हथियारों का हब नहीं, बल्कि कानून का अड्डा बनेगा।
पुलिस की अपील अपराध रोकने में बनें भागीदार
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन हथियार मंगाकर डराने-धमकाने या अपराध की नीयत से इस्तेमाल करता है तो तुरंत सूचना दें। हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 पर दी गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप
अब सवाल यह है कि जब युवा बाइक, ब्रांडेड शर्ट और स्टाइलिश जूते से संतुष्ट नहीं हो पा रहे और ऑनलाइन चाकू तक ऑर्डर कर रहे हैं, तो क्या अगला ट्रेंड AK-47 on Amazon होने वाला है? शुक्र है कि गरियाबंद पुलिस वक्त रहते जाग गई और चाकू संस्कृति पर कैंची चला दी।
यह भी पढ़ें …. नवा रायपुर में खुफिया मंत्रणा छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की बड़ी बैठक नक्सलवाद पर अंतिम वार की तैयारी ?