गलत जमीन रिकॉर्ड पर अब सीधे गिरेगी गाज और उड़ीसा सीमा से आ रही शराब पर लगेगा ब्रेक,मुख्यमंत्री ने रायगढ़ से दिए कड़े संकेत ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गलत जमीन रिकॉर्ड पर अब सीधे गिरेगी गाज और उड़ीसा सीमा से आ रही शराब पर लगेगा ब्रेक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ में समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि अब राजस्व अभिलेखों की गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार। सुशासन तिहार के तहत दी सख्त चेतावनी।

गरियाबंद रायगढ़ में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित एक अहम समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रशासनिक गलती करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि किसी भी स्तर पर हो, जवाबदेही तय होगी और कार्रवाई भी तय है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जिस लॉगिन से गलती होगी, उसी पर कार्रवाई भी होगी।

गलत जमीन रिकॉर्ड पर अब सीधे गिरेगी गाज, अधिकारियों पर होगी कार्यवाही ।

मुख्यमंत्री ने यह बयान तब दिया जब जनता की ज़मीन और खेती से जुड़ी शिकायतों में रिकॉर्ड गड़बड़ी की बात सामने आई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता का प्रशासन पर से भरोसा न टूटे, इसके लिए राजस्व प्रणाली को जवाबदेह और पारदर्शी बनाना जरूरी है।

गलत जमीन रिकॉर्ड पर अब सीधे गिरेगी गाज

गलत जमीन रिकॉर्ड पर अब सीधे गिरेगी गाज

लात नाला और अटल सिंचाई योजनाओं पर फटकार


बैठक में मुख्यमंत्री ने लात नाला सिंचाई परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और उसे शीघ्र पूरा करने को कहा। अटल सिंचाई योजना की लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

गोमर्डा क्षेत्र के 26 गांवों को राहत


गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 26 गांवों की भूमि रजिस्ट्री पर लगे प्रतिबंध हटाने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।

कृषि और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान


मुख्यमंत्री ने किसानों को खाद-बीज में दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। डीएपी की संभावित कमी को देखते हुए वैकल्पिक उपायों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रेरित करने की बात भी कही।

मानसून से पहले अस्पताल और नगर निगम को अलर्ट


मुख्यमंत्री ने सर्पदंश से निपटने हेतु अस्पतालों में एंटीवेनम दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। डेंगू और पीलिया से बचाव के लिए नगर निगम को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

अवैध शराब पर कसा शिकंजा


ओडिशा सीमा से सटे क्षेत्रों में अवैध शराब के धंधे पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही गई। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि ऐसे मामलों में अब कोई ढील नहीं दी जाएगी। जनता मालिक है, प्रशासन सेवक
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा, हम सब जनता के सेवक हैं और जनकल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी देखें……गरियाबंद समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 10,463 स्कूलों पर चला प्रशासनिक स्केल फिंगेश्वर,देवभोग और मैनपुर,छुरा में बड़ी मार्जिन ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!