फिंगेश्वर: उर्वरक दुकानों पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन दुकानों को मिला नोटिस ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद फिंगेश्वर ब्लॉक में उर्वरक की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर शिकंजा कसते हुए कृषि विभाग ने औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने 11 फरवरी 2025 को कई उर्वरक विक्रय केंद्रों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान साहू खाद भंडार (कौन्दकेरा), गायत्री कृषि केन्द्र (कौन्दकेरा), नीरज कृषि केन्द्र (बोरसी), गुरूकृपा कृषि केन्द्र (बासीन), मुकेश कृषि केन्द्र (पोखरा) और महादेव कृषि सलाह केन्द्र (बकली) में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।

जांच में अनियमितताएं मिलने पर संबंधित दुकानों को तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, जब तक कमियों को ठीक नहीं किया जाता, तब तक इन दुकानों में उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

किसानों से अपील
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही बीज, उर्वरक और कीटनाशक खरीदें और खरीदारी का पक्का बिल जरूर लें। यदि कोई अनधिकृत विक्रय या अधिक कीमत वसूलने की जानकारी मिले तो इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें।

(

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!