आदित्य शुक्ला / धमतरी
धमतरी। नगरी थाना क्षेत्र के कर्राघाटी मोड़ के पास डीएसएफ आरक्षक के साथ लूटपाट और चाकू से हमला करने की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रभावी कदम से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
घटना 23 नवंबर 2024 की शाम करीब 5:30 बजे की है। डीएसएफ आरक्षक गैदराम मरकाम, जो ड्यूटी के बाद अपने गांव दाबगांव लौट रहे थे, कर्राघाटी चमेदा तिराहे के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनका पीछा कर मोटरसाइकिल रुकवा ली। आरोपियों ने आरक्षक को धमकाते हुए चाकू से उनके गले पर वार करने की धमकी दी और ₹200 लूट लिए। इसी दौरान एक आरोपी ने उनके कूल्हे पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने थप्पड़ मारकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की।
तेजी से ट्रैक किए गए आरोपी।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिरों की सूचना तथा तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों का पता लगाया। चंद घंटों के भीतर धीरज बिसेन (22 वर्ष), हितेश्वर मरकाम (21 वर्ष) और ज्ञानेंद्र नेताम (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल काले रंग की स्कूटी, ₹200 नकद और वारदात में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद किए गए। पुलिस ने प्रार्थी की पहचान के आधार पर आरोपियों को कार्यपालिका दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
कानूनी कार्रवाई और न्यायिक रिमांड
तीनों आरोपियों के खिलाफ नगरी थाना में अपराध क्रमांक 93/24 के तहत धारा 118(1), 309 (6) बीएनएस और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है