रवि कुमार/दुर्ग
दुर्ग शुक्रवार की सुबह भंडारा डिवीजन के गोबरवाही-डोंगरीबुजुर्ग रेलखंड पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को चौंका दिया। एक बाघ, अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रेन से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना जितनी अप्रत्याशित थी, उतनी ही खतरनाक भी थी, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तहलका मच गया।
वन विभाग ने मौके पर पहुँच बाघ को ट्रेंकुलाइजर सहारे बेहोश कर शुरू किया इलाज ।
रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिन्होंने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन ट्रेंकुलाइजर शॉट्स के सहारे बाघ को बेहोश किया गया और उसे सुरक्षित रूप से रेलवे ट्रैक से हटाया गया। वन विभाग भंडारा की टीम की मुस्तैदी से बाघ को गंभीर हालात में नागपुर के गिरेवाडा रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उसकी जान बचाने में जुटे हैं।
इस घटना ने रेलवे ट्रैक के पास वन्य जीवों की सुरक्षा पर उठाये सवाल ।
घटना का वीडियो इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल गया है, जिसमें बाघ की हालत और वन विभाग की तत्परता देखी जा सकती है। लोग इस नाटकीय रेस्क्यू ऑपरेशन को देखकर वन विभाग की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं सवाल भी उठा रहे हैं—क्या रेलवे ट्रैक के पास वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं?