फिंगेश्वर रेंज से गरियाबंद वन मंडल में घुसे दो हाथी, गांवों में मचा हड़कंप
गरियाबंद में एक बार फिर जंगल का सन्नाटा दहाड़ में बदल गया है। फिंगेश्वर रेंज से होते हुए दो दंतैल हाथियों ने गरियाबंद वन मंडल में धमाकेदार एंट्री ली है, जिससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।
जंगल में घुसते दंतैल हाथी।

ये दोनों हाथी महासमुंद से लंबा सफर तय करके गरियाबंद पहुंचे हैं और वन विभाग ने इन्हें खतरनाक घोषित किया है।
फिंगेश्वर रेंज में हाईअलर्ट जारी, दर्जनों गांव खतरे की जद में
वन विभाग ने सोरिद खुर्द, नागझर, सरकड़ा, खुड़सा, गनियारी, फुलझर, बोरिद, बलरामपुर और परसदा जैसे संवेदनशील गांवों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। इन गांवों में ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय घरों से बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई है।
गरियाबंद के जंगल में दंतैल हाथियों की निगरानी में जुटा वन अमला, मुनादी और पेट्रोलिंग तेज
वन विभाग की टीमें हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सभी प्रभावित गांवों में मुनादी कराई जा रही है और वन अमले द्वारा रात-दिन गश्त की जा रही है।
‘Pairi Times 24×7’ की अपील
‘Pairi Times 24×7’ अपने पाठकों से अपील करता है कि अफवाहों से बचें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें। यदि किसी भी इलाके में हाथियों की मौजूदगी दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी वन अमले को सूचित करें।
और भी खबरें देखे ……..गुलमोहर पार्क हादसा: निगम की लापरवाही बनी मासूम की मौत की वजह!