गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा घड़घड़ी वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा नहाने गए दो मासूम 20 फीट गहराई से गिरे, हालत गंभीर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा घड़घड़ी वॉटरफॉल में स्कूल की छुट्टी पर नहाने गए दो नाबालिग बच्चे 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर। जानिए पूरी घटना।

गरियाबंद गरियाबंद गर्मी और उमंग में डूबे स्कूली बच्चों के लिए गरियाबंद का घड़घड़ी वॉटरफॉल आज एक खौफनाक याद बन गया। रावन डिग्गी के पास स्थित इस खूबसूरत लेकिन खतरनाक जलप्रपात पर दोपहर के समय नहाने गए दो नाबालिग बच्चे 20 से 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस हादसे में दोनों बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें रायपुर रेफर किया जा रहा है।

गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा

गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा

गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा पैर फिसला बचाने गया दोस्त भी गिरा, फिर हुआ हाहाकार

जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद गांव के लगभग 20-22 बच्चे मिलकर वाटरफॉल नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान एक बच्चे का पैर चट्टान पर फिसल गया और वह गहराई की ओर लुढ़कने लगा। यह देखकर उसके दोस्त ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से दोनों ही बच्चे चट्टान से नीचे गिर पड़े।

परिजन पहुंचे दौड़ते हुए, जिला अस्पताल से रायपुर रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।

जिले के वॉटरफॉल बने खतरों का अड्डा! सुरक्षा पर फिर सवाल

गौर करने वाली बात यह है कि घड़घड़ी वॉटरफॉल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। न बोर्ड, न बैरिकेडिंग और न ही गार्ड। बच्चों की भीड़ हर छुट्टी वाले दिन यहां उमड़ती है, लेकिन प्रशासन की नींद शायद हादसे के बाद ही खुलती है।

गजपल्ला में डूब कर एक युवती की हो चुकी है मौत

ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले ही गजपल्ला वॉटरफॉल में डूबकर रायपुर की एक युवती की मौत हो गई थी जिसके बाद ऐतिहातन प्रशासन ने गजपल्ला और चिंगरापगार वॉटरफॉल को आगामी आदेश तक सैलानियों के लिए बंद कर दिया था ।

प्रशासन से अपील है कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा उपाय तत्काल लागू किए जाएं, वरना अगली बार हादसा और बड़ा हो सकता है।

यह भी पढ़ें ….विधायक लापता इनाम की घोषणा के साथ जनता कर रही तलाश, पर जवाब अब तक गायब…

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!