​छत्तीसगढ़ के जंगल में बड़ा ऑपरेशन कामयाब 6 नक्सली ढेर, मोस्ट वांटेड कमांडर की पत्नी भी मारी गई… क्या नक्सलियों का सबसे मजबूत किला ढह गया ?

Sangani

By Sangani

संपादक पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद …..

​छत्तीसगढ़ के जंगल में बड़ा ऑपरेशन 6 नक्सली ढेर… क्या मोस्ट वांटेड की पत्नी भी मारी गई? जंगल में चले फाइनल ऑपरेशन की पूरी कहानी जानें पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए नक्सलियों को अब तक की सबसे गहरी चोट दी है। मंगलवार को नेशनल पार्क के घने जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच दिनभर भीषण मुठभेड़ चलती रही। यह कोई आम मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित ऑपरेशन था, जिसमें कई बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया गया था। ​देर शाम जब गोलियां थमीं, तो पुलिस ने एक ऐसी कामयाबी की पुष्टि की, जिसने नक्सली खेमे की कमर तोड़ दी है। इस ऑपरेशन में 6 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया गया है।

फाइल फोटो

​छत्तीसगढ़ के जंगल में बड़ा ऑपरेशन

​छत्तीसगढ़ के जंगल में बड़ा ऑपरेशन जवानों को मिली दोहरी सफलता

​इस एनकाउंटर की सबसे बड़ी खबर यह है कि मारी गई नक्सलियों में मोस्ट वांटेड कमांडर पापा राव की पत्नी उर्मिला भी शामिल है। उर्मिला का मारा जाना पापा राव के लिए व्यक्तिगत और रणनीतिक तौर पर एक बहुत बड़ा झटका है। ​इतना ही नहीं, जवानों ने मद्देड़ एरिया कमेटी के इंचार्ज बुच्चना को भी ढेर कर दिया है।

क्या ढह गया सबसे मजबूत किला ?

​पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन सिर्फ 6 नक्सलियों की मौत नहीं है, बल्कि यह दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के सबसे मजबूत किले को ढहाने जैसा है। कहा जा रहा है कि इस एक मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की सबसे मजबूत मानी जाने वाली मद्देड़ एरिया कमेटी लगभग खत्म हो गई है। यह इस साल सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी रणनीतिक जीतों में से एक है। पुलिस ने कहा है कि मारे गए सभी 6 नक्सलियों के शवों को बुधवार सुबह तक जिला मुख्यालय लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें …. भूख हड़ताल जारी है… गरियाबंद लिखित आश्वासन की ठंड कड़कड़ाती रात में परिवार संग धरने पर किसान प्रशासन की सुपर फास्ट 4 माह की नींद ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!