आदित्य शुक्ला / धमतरी
धमतरी। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान को गति देते हुए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसीएल), क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर एवं शाखा कार्यालय धमतरी की टीम ने गंगरेल बांध क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पॉलीथिन और डिस्पोजल कचरा एकत्र कर नष्ट किया, जिससे पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया गया।

स्वच्छता के बाद खेलकूद का आयोजन
सफाई अभियान के बाद गंगरेल स्थित गार्डन में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों ने क्रिकेट और फुटबॉल खेलकर न केवल मनोरंजन किया, बल्कि टीम वर्क और फिटनेस का संदेश भी दिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कंपनी का संकल्प: स्वच्छता से समृद्धि की ओर
यूआईआईसीएल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर बीके सिंह ने कहा, “स्वच्छता ही स्वस्थ और विकसित भारत की नींव है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस अभियान को निरंतर जारी रखेगी और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नए प्रयास करती रहेगी।”
अधिकारी-कर्मचारियों की रही भागीदारी
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक हरीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार बेहरा, धमतरी शाखा प्रबंधक सुनील मोहन तिवारी, मंजू लहरे, विजय देवांगन, विशाल शर्मा समेत रायपुर और धमतरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संदेश: सामूहिक प्रयास से बनेगा स्वच्छ और विकसित भारत
इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अगर अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दे, तो देश को स्वच्छ और विकसित बनाने का सपना साकार हो सकता है।