हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
नगरीय प्रशासन तबादला छत्तीसगढ़ नगरी निकाय में थोक के भाव तबादले और प्रमोशन, गरियाबंद के गिरीश चंद्रा, दुष्यंत साहू और संध्या वर्मा को नई जिम्मेदारी मिली। पढ़िए पूरी खबर।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने तबादलों और प्रमोशनों का ऐसा पिटारा खोला कि अफसरों की कुर्सियां एक झटके में इधर से उधर हो गईं! आदेश की कॉपी सामने आते ही नगर पालिकाओं में हलचल मच गई, क्योंकि गरियाबंद के कई जिम्मेदार अफसरों का नाम इस ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में शामिल है।

नगरीय प्रशासन तबादला
नगरीय प्रशासन तबादला गरियाबंद के गिरीश कुमार चंद्रा को मिली बागबाहरा की जिम्मेदारी
गरियाबंद नगर पालिका के प्रभारी अधिकारी गिरीश कुमार चंद्रा का तबादला करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बागबाहरा नगर पालिका का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। यहां अपना बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब गरियाबंद छोड़कर बागबाहरा में विकास की गाड़ी दौड़ाएंगे गिरीश बाबू ।

लेखपाल दुष्यंत साहू को प्रमोशन के साथ देवभोग भेजा गया
गरियाबंद नगर पालिका के लेखपाल दुष्यंत साहू को प्रमोशन के साथ देवभोग नगर पंचायत का प्रभारी नगर पंचायत अधिकारी नियुक्त किया गया है। देवभोग में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देना अब उनकी प्राथमिकता होगी, जिससे क्षेत्र में नई उम्मीद जगी है।
संध्या वर्मा फिर संभालेंगी गरियाबंद की कमान
इधर गरियाबंद नगर पालिका में महिला अफसरों की वापसी भी सुर्खियों में है। संध्या वर्मा, जो छुट्टी पर थीं, अब वापस लौटकर फिर से गरियाबंद नगर पालिका की कमान संभालेंगी। नगर पालिका सूत्रों के मुताबिक, उनकी वापसी से गरियाबंद में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
आदेश की प्रति में तत्काल प्रभाव का जिक्र
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में साफ लिखा है कि सभी तबादले और प्रमोशन तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और ये नियुक्तियां आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से रहेंगी। नगरीय प्रशासन विभाग के मुताबिक ये तबादले प्रशासनिक जरूरतों और अधिकारियों की कार्यक्षमता को देखते हुए किए गए हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि नई जिम्मेदारियों के साथ ये अधिकारी अपने-अपने इलाकों में कितना दम दिखाते हैं!
यह भी पढ़ें…..छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025 किसानों से लेकर लॉजिस्टिक्स हब तक