हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
भालू की हत्या का वीडियो वायरल। सुकमा में घटी इस बेरहम घटना को लेकर हाईकोर्ट सख्त, PCCF से जवाब तलब। वन विभाग की निष्क्रियता पर कोर्ट ने जताई नाराज़गी।
भालू की हत्या का वीडियो वायरल, हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराज़गी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जंगलों में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीणों ने एक भालू को लोहे की तारों से बांधकर डंडों से पीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, और अब मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

कोर्ट का बयान: “ये सिर्फ हत्या नहीं, मानवता की मौत है”
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।
भालू की हत्या पर वन विभाग से पूछा गया सवाल, PCCF को नोटिस
हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के PCCF (Principal Chief Conservator of Forests) को शपथ पत्र सहित विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। सुनवाई की अगली तारीख 29 अप्रैल तय की गई है।
अब तक दो गिरफ्तारी, बाकी आरोपी फरार
राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। कोर्ट ने इस पर असंतोष जताते हुए वन विभाग की निष्क्रियता को “चिंताजनक” बताया।
सोशल मीडिया पर आक्रोश, सरकार की कार्यशैली पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी जनता में ग़ुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं – “जंगल में जानवर सुरक्षित नहीं, तो इंसान क्या सुरक्षित है?” इस घटना ने न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता पर भी उंगली उठाई है।
और भी खबरें देखिए ………मोर दुआर साय सरकार