रिपोर्टर पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
फिंगेश्वर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी जिले के फिंगेश्वर से बड़ी खबर. हथखोज में बदमाशों ने राहगीरों से मारपीट और लूटपाट की. आरोपियों ने खुद वीडियो बनाकर दहशत फैलाई. फिंगेश्वर पुलिस ने मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और अशफ़ाक कुरैशी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
गरियाबंद/फिंगेश्वर: गरियाबंद जिले से कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथखोज में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े आतंक मचाया. इन बदमाशों ने न सिर्फ राहगीरों के साथ जमकर मारपीट की, बल्कि उनसे लूटपाट भी की. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.

फिंगेश्वर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी दहशत फैलाने खुद बनाया वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के हथखोज का है. यहाँ बदमाशों के एक समूह ने सरेआम राहगीरों को अपना निशाना बनाया. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह पीड़ितों पर हावी हैं. बदमाशों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें अपमानित भी किया. खबर है कि आरोपियों ने पीड़ितों से जबरदस्ती माफी मंगवाई और उन्हें पैर छूने के लिए भी मजबूर किया. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बदमाशों ने अपनी इस करतूत का वीडियो खुद ही बनाया. बताया जा रहा है कि इलाके में अपनी दहशत फैलाने और खौफ पैदा करने के मकसद से यह वीडियो बनाया गया और बाद में इसे वायरल कर दिया गया.
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जैसे ही यह वीडियो और घटना की जानकारी फिंगेश्वर पुलिस तक पहुंची, पुलिस टीम तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की. फिंगेश्वर पुलिस ने इस मामले में 4 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोती राज साहू, थनेश साहू, बादशाह खान और अशफ़ाक कुरैशी के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में और कौन लोग शामिल थे और लूटपाट की घटना को किस इरादे से अंजाम दिया गया.।