हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद। जिले के हाथबाय जंगल में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वन विभाग द्वारा कूप कटिंग (लकड़ी कटाई) के दौरान जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले हैं। शव के पास से चूड़ी और बेल्ट मिलने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि यह किसी महिला का शव है या पुरुष का?

लकड़ियों के बीच जले शव के टुकड़े—साजिश या दुर्घटना?
घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन चूड़ी और बेल्ट की मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।
क्या जंगल में किसी को जिंदा जलाया गया?
जंगल में इस तरह शव का जलकर बिखरे हुए टुकड़ों में मिलना किसी बड़े अपराध की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आमतौर पर कोई नहीं आता, ऐसे में शव का यहां तक पहुंचना संदेह पैदा करता है। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जंगल में जलते शरीर के साथ कौन था?
फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। जंगल में कोई बड़ा अपराध छुपाने की कोशिश तो नहीं की गई? या फिर यह किसी दुर्घटना का मामला है?
पुलिस के अनुसार, शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, जिससे उसकी पहचान और मौत की वजह साफ हो सके। इस रहस्यमयी मामले में आगे क्या खुलासा होता है, इस पर पूरे जिले की नजरें टिकी हुई हैं।
गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में जिस तरह के साक्ष्य शव के आसपास मिले हैं उसे तो यह महिला का शव प्रतीत हो रहा है बाकी घटना की जांच के बाद ही मामले का खुलासा कर पाएंगे
(अपडेट के लिए ‘Pairi Times 24×7’ से जुड़े रहें!)