हिमांशु साँगाणी गरियाबंद पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क
बिलासपुर नरबलि तांत्रिक बलि की तैयारी करते पकड़े गए तांत्रिक! ग्रामीणों ने बचाई लड़की की जान, कोनी पुलिस कर रही जांच।
गरियाबंद अगर आप सोचते हैं कि 21वीं सदी में विज्ञान जीत रहा है, तो एक बार बिलासपुर के ग्राम निरतु जरूर घूम आइए। यहाँ श्मशान घाट में एक दर्जन से ज्यादा तांत्रिक और झाड़-फूंक विशेषज्ञ एक कुंवारी लड़की की नरबलि देने की तैयारी में थे! लेकिन इससे पहले कि काली शक्ति जागे, ग्रामीणों की ‘जागरूकता शक्ति’ फुल फॉर्म में आ गई।
श्मशान में तांत्रिक अनुष्ठान करते हुए पकड़े गए तांत्रिक – बिलासपुर नरबलि तांत्रिक कांड का दृश्य

बिलासपुर नरबलि तांत्रिक कांड ने मचाया हड़कंप
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम निरतु में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने बिलासपुर नरबलि तांत्रिक की करतूत को रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, एक दर्जन से ज्यादा तांत्रिक श्मशान घाट में एक कुंवारी लड़की की नरबलि की तैयारी कर रहे थे ?
ग्रामीणों ने रोकी बिलासपुर नरबलि तांत्रिक की काली साधना
ग्रामीणों को जब श्मशान घाट में अजीब गतिविधियों की भनक लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। वहां देखा कि तंत्र-मंत्र, हवन सामग्री और लड़की को लेकर बलि की तैयारी की जा रही थी। गुस्साए लोगों ने सभी बिलासपुर नरबलि तांत्रिक को पकड़कर पहले तो जमकर ‘तंत्र-मंत्र की धुलाई’ की, फिर कोनी थाना पुलिस को सूचना दी।
कोनी पुलिस ने शुरू की बिलासपुर नरबलि तांत्रिक मामले की जांच
सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी तांत्रिकों को हिरासत में ले लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब बिलासपुर नरबलि तांत्रिक मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। ग्रामीणों की जागरूकता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
और भी खबरें देखे …….मोर दुआर साय सरकार अभियान: