वायरल वीडियो खौफनाक मंजर दिवाली की भीड़ के बीच आग का गोला बनी चलती Thar, जाने क्या है वजह ?

Sangani

By Sangani

हिमांशु….. पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

वायरल वीडियो Thar Fire Mystery व्यस्त चौक पर धू-धू कर जली लाखों की SUV. लोग भागे… क्या ये एक हादसा था या…? रोंगटे खड़े कर देगी ये खबर।

20250930_110618
20250930_110551
20250930_110528
previous arrow
next arrow

गरियाबंद बिलासपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दिवाली की खरीदारी में डूबे एक शहर के सबसे व्यस्त चौक पर जो हुआ, उसने सबको दहला दिया। लोगों की चीख-पुकार के बीच, बिलासपुर के अग्रसेन चौक में एक चलती हुई महंगी थार एसयूवी (Thar SUV) देखते ही देखते जिंदा आग का गोला बन गई। मंजर इतना खौफनाक था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए बदहवास होकर भागने लगे।

वायरल वीडियो।

वायरल वीडियो धुएं से आग का गोला बनने में लगे बस चंद सेकंड

प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया, वह किसी हॉरर फिल्म के सीन से कम नहीं था। उनके मुताबिक, बिलासपुर शहर के इस हॉट-स्पॉट (चौक) पर ट्रैफिक जाम के बीच थार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। तभी, कार के इंजन से पहले हल्का धुआं निकलना शुरू हुआ।
जब तक ड्राइवर या आसपास के लोग कुछ समझ पाते, महज कुछ ही सेकंड में, उस धुएं ने विकराल आग की लपटों का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पलक झपकते ही पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा इलाका काले धुएं और दहशत से भर गया।

देखे वायरल वीडियो

जान बचाने मची भगदड़, थम गया पूरा चौक

यह खौफनाक हादसा उस वक्त हुआ जब दिवाली की खरीदारी के कारण चौक पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सड़क पर पहले से ही गाड़ियों का लंबा जाम लगा था। जैसे ही लोगों ने एक चलती कार को आग के गोले में बदलते देखा, भगदड़ मच गई। आग-आग की चीख-पुकार के बीच, लोग अपनी जान बचाने के लिए दुकानों और संकरी गलियों की तरफ भागे। कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानो कोई बड़ा धमाका हो जाएगा। इस अफरा-तफरी ने पूरे चौक को जाम कर दिया और यातायात पूरी तरह थम गया।

मिनटों में राख हुई लाखों की गाड़ी


आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी भीषण और तेज थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लाखों रुपये की वह दमदार थार जलकर ‘कबाड़’ में तब्दील हो गई। गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा पिघलकर सड़क पर बिखर गया। थार को इस हालत में देखकर हर कोई हैरान था कि कैसे चंद मिनटों में एक लोहे की गाड़ी राख’ हो सकती है।


यह भी पढ़ें आपकी कार भी बन सकती है आग का गोला ? जानें ये 5 बड़े कारण

हादसा है या कोई साजिश


गनीमत रही कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। दमकलकर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाया, जिससे यह आग आसपास की दुकानों या अन्य वाहनों तक नहीं फैल सकी, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था। इस पूरे खौफनाक मंजर में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। माना जा रहा है कि ड्राइवर ने धुआं उठते ही गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी वहीं का वहीं है आखिर एक चलती-फिरती नई थार में यह अग्निकांड हुआ कैसे? क्या यह सिर्फ एक तकनीकी खराबी थी, शॉर्ट सर्किट था, या फिर इसके पीछे कोई और ही रहस्य है? बिलासपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम अब इस आग के रहस्य के से पर्दा उठाने के लिए जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें …देवभोग आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन से पहले भाजपा नेता हुए नजरबंद संगठन की शांति नीति बनी चर्चा का विषय ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!