स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार : ”बस्तर का विकास कांग्रेस को पिकनिक क्यों लगता है?’ देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

नरेंद्र दुबे / मनेन्द्रगढ़

स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार : ”बस्तर का विकास कांग्रेस को पिकनिक क्यों लगता है?’

मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़। स्थानीय कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर करारा जवाब दिया। जब मीडियाकर्मियों ने मंत्री जायसवाल से बस्तर प्राधिकरण की बैठक पर बैज के ‘पिकनिक’ वाले बयान के बारे में सवाल किया, तो मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

विकास भाजपा की प्रतिबद्धता है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “कांग्रेस की सरकार में तो कोई भी काम दिखता नहीं था। हमारी सरकार सत्ता के केंद्रीय कारणों के साथ काम कर रही है। हमने जशपुर में सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक की, अब बस्तर में बैठक हो रही है। यह सब स्पष्ट रूप से विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।”

देखे वीडियो ।

https://youtube.com/shorts/icrcnkoklVo?si=joWXrHdDotJbLJF2

बस्तर के विकास से दीपक बैज को आपत्ति क्यों ?

श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर बस्तर का विकास हो रहा है, तो दीपक बैज को आपत्ति क्यों होनी चाहिए? कांग्रेस के कार्यकाल में तो बस्तर में विकास प्राधिकरण जैसी कोई बैठक तक नहीं हुई थी।”स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान से साफ है कि सरकार विकास कार्यों को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं कांग्रेस की आलोचनाओं को वह केवल ‘पिकनिक’ की उपमा देकर खारिज नहीं होने देना चाहती। यह बयान निश्चित रूप से राजनीतिक बहस को और गर्म करेगा, खासकर तब जब चुनावी माहौल बन रहा हो।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!