मैनपुर में ‘शोले’ स्टाइल ड्रामा! प्रेमिका के चक्कर में युवक चढ़ा मोबाइल टावर, प्रशासन की मनुहार जारी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी


(गरियाबंद)। (Manpur News Today) होली के रंग में सराबोर मैनपुर नगर में अचानक हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेमिका के चक्कर में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह नजारा देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और लोग ‘शोले’ के वीरू की याद करने लगे।

प्रेमिका के चक्कर में हाई-वोल्टेज ड्रामा!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक किसी प्रेम प्रसंग के कारण टावर पर चढ़ा हुआ है। हालांकि, उसने कोई ठोस वजह नहीं बताई है, लेकिन बार-बार ऊंचाई से कुछ कहता नजर आ रहा है।

प्रशासन की मशक्कत, लेकिन युवक टस से मस नहीं

मामले की जानकारी मिलते ही (Gariaband Police News) मैनपुर एसडीओपी विकास पाटले, थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने में जुटे हैं। प्रशासन लगातार मान-मनौव्वल कर रहा है, लेकिन युवक अभी भी नीचे उतरने को तैयार नहीं

मौके पर भारी भीड़, वीडियो हो रहे वायरल

नगरवासियों की भारी भीड़ मौके पर जमा है। लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।अब देखना होगा कि यह (Manpur Viral News) हाई-वोल्टेज ड्रामा कैसे खत्म होता है—क्या पुलिस की समझाइश रंग लाएगी, या युवक अपनी प्रेमिका के बुलावे के बाद ही नीचे उतरेगा? (Chhattisgarh News Update) से जुड़े रहें!

गरियाबंद के गोहरापदर में ‘अग्नि परीक्षा’! जलते अंगारों पर चलते हैं ग्रामीण, रहस्य या आस्था,देखे वीडियो ।https://pairitimes24.in/rajim-mahakumbh-aastha-spirituality-and-preparation-to-make-prayagraj-of-chhattisgarh-on-54-acres/

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!