शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील, 5 हजार लेते धराया एसीबी का बड़ा एक्शन ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील में बड़ा खुलासा पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने नामांतरण के लिए 8 हजार की रिश्वत मांगी और 5 हजार लेते ही एसीबी के जाल में फंस गया। पढ़ें शॉकिंग खबर और एसीबी की कार्रवाई का पूरा विवरण Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद पटवारीगिरी में पानी कम चाय ज्यादा चल रही थी, तभी एसीबी की टीम ने गजब का खाका खींच दिया। जी हां, अभनपुर थाना क्षेत्र में पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को रंगे हाथों 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि उन्होंने ग्राम गोतियारडीह के एक प्रार्थी से नामांतरण के लिए पूरे 8 हजार की डिमांड कर दी थी, मगर मामला एसीबी तक पहुंचते ही नामांतरण सीधे पटवारी की पॉकेट से जेल तक ट्रांसफर हो गया!

शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील

शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील

शॉकिंग अभनपुर में पटवारी की 8 हजार रिश्वत डील एसीबी ने पकड़ा, पटवारी ने फंसाया खुद को

एसीबी की टीम ने जैसे ही पटवारी साहब को प्रार्थी से 5 हजार लेते रंगे हाथ दबोचा, वैसे ही पटवारी का नक्शा और खसरा सब उलट-पलट हो गया। पूछताछ में पटवारी साहब अपनी ही जमीन खोदते नजर आए और प्रार्थी के नामांतरण का पेंडिंग काम छोड़ खुद के नाम का ‘क्राइम रिकॉर्ड’ अपडेट कराने बैठ गए।

यह भी पढ़ें ….खुटगांव में ताश के महारथियों का महासम्मेलन, देवभोग पुलिस ने रंगे हाथ किया चित 1250 रुपये और 52 पत्तों का खेल खत्म ।

गोतियारडीह का प्रार्थी बना रियल हीरो

ग्राम गोतियारडीह के इस प्रार्थी ने भी कमाल का धैर्य दिखाया। नामांतरण का सपना देखने वाले इस किसान ने पटवारी की रिश्वतखोरी का नक्शा खुद एसीबी तक पहुंचाया और सिस्टम के ‘भ्रष्ट भू-भाग’ को खोलकर रख दिया। अब पटवारी साहब से घंटों पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार की फाइल पर एसीबी का वजन बढ़ता जा रहा है।

अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ एसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!